अगर आप प्रीमियम स्मार्टफोन को थोड़े कम बजट में खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो गणतंत्र दिवस के मौके पर Flipkart पर चल रही Republic Day Sale आपके लिए एक बेहतरीन मौका बन सकती है। इस सेल के तहत दो साल पहले लॉन्च हुआ Samsung Galaxy S24 5G काफी बड़े डिस्काउंट के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है। कीमत में सीधी कटौती के साथ-साथ बैंक ऑफर और एक्सचेंज डील के जरिए भी अच्छी खासी बचत की जा सकती है। आइए आसान भाषा में जानते हैं कि इस फोन पर क्या डील मिल रही है और इसमें क्या खास फीचर्स दिए गए हैं।
Flipkart Republic Day Sale में Samsung Galaxy S24 का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 41,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। जबकि जनवरी 2024 में इस स्मार्टफोन की लॉन्च की कीमत 74,999 रुपये थी। अगर आप एक्सिस बैंक फ्लिपकार्ट डेबिट कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो 750 रुपये तक का 5 प्रतिशत कैशबैक मिल सकता है। इस कैशबैक के बाद फोन की प्रभावी कीमत लगभग 41,249 रुपये रह जाती है। इसके अलावा, एक्सचेंज ऑफर के तहत पुराने स्मार्टफोन को देने पर 34,600 रुपये तक का फायदा मिल सकता है, हालांकि एक्सचेंज वैल्यू फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करेगी।
गौरतलब है कि आज, 23 जनवरी 2026 को फ्लिपकार्ट की रिपब्लिक डे सेल का आखिरी दिन है। आज रात 12 बजे यह स्पेशल सेल खत्म हो जाएगी जिसके बाद इस फोन की कीमत में बढ़ोतरी होने की पूरी उम्मीद है। इसलिए अगर आप वाकई इसे खरीदना चाहते हैं तो जल्द से जल्द ऑर्डर कर दें।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी S24 में 6.2 इंच की डायनेमिक AMOLED 2X डिस्प्ले दी गई है, जो FHD+ रेजोल्यूशन 1080×2340 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 2600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ Adreno 750 GPU मिलता है। फोन में 4000mAh की बैटरी मिलती है, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन कई एडवांस AI फीचर्स के साथ आता है और Android 15 आधारित One UI 7 पर काम करता है।
कैमरा डिपार्टमेंट में गैलेक्सी S24 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 10MP का तीसरा कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 12MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। कनेक्टिविटी फीचर्स में 5G सपोर्ट, ड्यूल-बैंड Wi-Fi, Bluetooth 5.4 और USB 3.2 Gen 1 टाइप-C पोर्ट शामिल हैं।