Samsung Galaxy S24 Plus gets heavy price drop
Samsung Galaxy S24 Plus को फ्लिपकार्ट पर एक भारी प्राइस कट मिला है। अगर आप इस फ्लैगशिप डिवाइस को कम कीमत पर खरीदने की सोच रहे थे, तो अभी एकदम सही समय हो सकता है। इसकी कीमत 47000 रुपए की बंपर रकम से घटी है, जिससे यह डील बेहद ही आकर्षक हो गई है। यह डिवाइस इससे पहले शायद ही इतना सस्ता बिका होगा।
सैमसंग को इसके प्रीमियम स्मार्टफोन्स के लिए जाना जाता है, लेकिन वो अक्सर भारी कीमत पर भी आते हैं। हालांकि, इस लेटेस्ट ऑफर ने Galaxy S24 Plus को काफी ज्यादा किफायती बना दिया है। आइए इस डील की डिटेल्स पर एक नजर डालते हैं।
सैमसंग का प्रीमियम गैलेक्सी S24 प्लस भारत में 99,999 रुपए (12GB/256GB) में लॉन्च हुआ था। अभी यह स्मार्टफोन मॉडल फ्लिपकार्ट पर 52,999 रुपए की डिस्काउंट की कीमत पर लिस्टेड है, जो इसकी असली कीमत पर पूरी 47000 रुपए की छूट है।
यह भी पढ़ें: अगर देख ली ये वाली 7 थ्रिलर फिल्में तो बंध जाएगी घिग्घी, लाइट बंद करना भी हो जाएगा दुश्वार
इसके अलावा अगर आप अपनी खरीदारी पर और भी ज्यादा बचत करना चाहते हैं, तो फ्लिपकार्ट आपको एक्सचेंज ऑफर्स भी दे रहा है। उदाहरण के लिए, Galaxy S23 को एक्सचेंज करने से आपको 20000 रुपए तक की अतिरिक्त छूट भी मिल सकती है, जिससे Galaxy S24 Plus की फाइनल कीमत घटकर केवल 32,999 रुपए रह जाएगी।
सैमसंग गैलेक्सी S24 प्लस एक 6.7-इंच QHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 2600 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। इसे गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की सुरक्षा दी गई है। यह डिवाइस सैमसंग के इन-हाउस एक्सिनोस 2400 चिपसेट से लैस है और OneUI 6.1 पर काम करता है। इसे एंड्रॉइड 14 के बाद 7 OS अपडेट्स मिलेंगे। इस डिवाइस में धूल और पानी से सुरक्षा के लिए IP68 सर्टिफिकेशन भी मिलता है।
कैमरा के मामले में इस डिवाइस में 50MP प्राइमरी शूटर, 12MP अल्ट्रावाइड सेंसर और 10MP 3x टेलीफ़ोटो सेंसर दिया है। सेल्फ़ी के लिए यह फोन 12MP फ्रन्ट-फेसिंग कैमरा के साथ आता है। इसके अलावा यह हैंडसेट एक 4900mAh की बैटरी से लैस है जो 45W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
यह भी पढ़ें: AC भी पड़ जाएंगे फीके, घर को ऐसा लद्दाख बना देंगे ये 5 किफायती एयर कूलर, ओढ़ना पड़ जाएगा मोटा कंबल