Samsung Galaxy S24 FE
सैमसंग और फ्लिपकार्ट इस समय भारत में अपनी ग्रेट रिपब्लिक डे सेल होस्ट कर रहे हैं, जिसमें ढेरों प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट और ऑफर्स दिए जा रहे हैं। Galaxy S24 FE भी उन्हीं में से एक है, जिसे भारत में 15000 रुपए का डिस्काउंट मिला है, जिससे इसकी शुरुआती कीमत घटकर 44,999 रुपए हो गई है। आइए इस डील के बारे में सभी डिटेल्स देखते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी S24 FE भारत में 8GB/128GB ऑप्शन के लिए 59,999 रुपए और 8GB/256GB वैरिएंट 65,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ था। अब, इसके बेस वैरिएंट को केवल 44,999 रुपए में खरीदा जा सकता है, जबकि 256GB वर्जन आपको 50,999 रुपए का मिलेगा। ये डिस्काउंट सैमसंग इंडिया की आधिकारिक साइट और फ्लिपकार्ट पर लाइव हैं।
Galaxy S24 FE को फ्लिपकार्ट से खरीदने वाले ग्राहक फ्लिपकार्ट एक्सिस क्रेडिट कार्ड लेनदेन पर 2250 रुपए का अतिरिक्त डिस्काउंट भी पा सकते हैं, जिससे स्मार्टफोन की कीमत घटकर 42,749 रुपए हो जाएगी। इसके अलावा, इस हैंडसेट पर एक्सचेंज डील्स और नो-कॉस्ट EMI ऑप्शंस भी उपलब्ध हैं।
जो लोग अपनी जेब पर ज्यादा बोझ डाले बिना एक नया फ्लैगशिप एंड्रॉइड फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो गैलेक्सी S24 FE एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यह फोन Galaxy S24 सीरीज के मॉडल्स के जैसे सभी गैलेक्सी AI फीचर्स लेकर आता है। इस हैंडसेट में FE सीरीज में अब तक इस्तेमाल की गई सबसे बड़ी डिस्प्ले और 1x ज्यादा बड़ा वेपर चैंबर है जो लंबे समय के लिए पीक परफॉर्मेंस बनाए रखने के लिए कूलिंग में सुधार करता है।
गैलेक्सी S24 FE एक इन-हाउस एक्सिनोस 2400e SoC से लैस है और सॉफ्टवेयर के मामले में इसे 7 साल के एंड्रॉइड अपडेट्स और 7 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स मिलने की भी पुष्टि हो गई है।
इसके अलावा, इसमें ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है जिसमें एक 50MP OIS प्राइमरी सेंसर, 3x ऑप्टिकल ज़ूम और OIS के साथ एक 8MP टेलीफ़ोटो शूटर और एक 12MP सेंसर अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है। इसके अलावा, इसमें एक 10MP कैमरा सेंसर मिलता है। इसमें एक 4700mAh की बैटरी लगी हुई है जो 25W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
यह भी पढ़ें: OnePlus 13 VS iPhone 16: देखें प्राइस, कैमरा, परफॉरमेंस और अन्य की तुलना, आपके लिए कौन सा बेस्ट