Galaxy S24 FE PRICE
Samsung Galaxy S25 FE का लॉन्च 4 सितम्बर, 2025 को होने वाला है। हालाँकि, अगर आप इस नए मॉडल को नहीं खरीदना चाहते हैं तो आप इसी पीढ़ी के पुराने फोन को खरीद सकते हैं। असल में Samsung Galaxy S24 FE का प्राइस Amazon India पर कम हो गया है। फोन का इस समय भारी डिस्काउंट और प्राइस कट देखने को मिल रहा है। ओरिजिनल प्राइस के मुकाबल सैमसंग के इस फोन का प्राइस 25000 रुपये घट गया है। इसी कारण इस समय इस फोन को सस्ते में खरीदने के बेहतरीन मौक़ा है। आइये जानते है कि इस समय आप Samsung Galaxy S25 FE के लॉन्च से पहले Samsung Galaxy S24 FE को किस प्राइस में खरीद सकते हैं।
Samsung Galaxy S24 FE स्मार्टफोन को Amazon India पर इस समय 32,200 रुपये के प्राइस में लिस्ट देखा जा सकता है। फोन के ओरीजनल प्राइस पर आपको 24,800 रुपये का प्राइस कट मिल रहा है। इसके अलावा अगर आप Amazon Pay ICICI Bank card का इस्तेमाल करके फोन को खरीदते हैं तो आपको 1055 रुपये के आसपास का डिस्काउंट अलग से मिलने वाला है। इस डिस्काउंट के बाद फोन को केवल 34,200 रुपये के प्राइस में खरीद सकते हैं। इसके अलावा अगर आप ज्यादा डिस्काउंट को प्राप्त करना चाहते हैं तो आप एक्सचेंज का लाभ ले सकते हैं।
आइये अब हैं कि Samsung Galaxy S24 FE को किन सबसे खास 3 फीचर्स के साथ खरीदा जा सकता है। इसके अलावा क्या आपको इस प्राइस में फोन को खरीदना चाहिए कि नहीं, इसकी भी डिटेल्स आपको यहाँ मिलने वाली है।
Samsung Galaxy S24 FE सम्सुन्ग्मेम आपको एक 6.7-इंच की FHD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले मिलती है, फोन में डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है, इसकी सुरक्षा के लिए फोन में गोरिला ग्लास Victus+ का प्रोटेक्शन भी मिल रहा है। इस फोन में कंपनी ने IP68 रेटिंग भी दी गई है। इसी कारण से फोन वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बन जाता है।
अगर प्रोसेसर को देखते हैं तो फोन में Exynos 2400e प्रोसेसर दिया जा रहा है, इसके अलावा फोन में 8GB की रैम और 256GB तक स्टोरेज भी मिलती है। फोटोग्राफी के लिए सैमसंग के इस फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें एक 50MP का मेन कैमरा, एक 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस और एक 8MP का टेलीफोटो लेंस भी मिलता है। सैमसंग फोन के फ्रंट पर आपको एक 10MP का सेल्फी कैमरा भी दिया जा रहा है। फोन में 4700mAh की बैटरी मिलती है जो 25W की चार्जिंग क्षमता से लैस है, फोन मेंइस बैटरी के साथ 15W की वायरलेस चार्जिंग क्षमता भी मिलती है।
70000 रुपये के आसपास की कीमत में लॉन्च हुए सैमसंग के इस फोन को इस समय Amazon India पर लगभग लगभग आधे दाम में खरीदा जा सकता है। इसके दमदार फीचर्स और स्पेक्स के दम पर यह फोन इस समय एक बेहतरीन सैमसंग फोन है। इसी कारण आपको आधे दाम में फोन को खरीद ही लेना चाहिए।
यह भी पढ़ें: Realme 15T के लॉन्च से पहले जान लें प्राइस और डिजाइन के साथ टॉप 5 फीचर