क्या आप करीब 30,000 रुपए के बजट में एक ऐसा Samsung स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं जिसमें शानदार डिस्प्ले, बेहतरीन कैमरा और दमदार परफॉर्मेंस मिले? तो आपके लिए एक बढ़िया मौका है. Samsung Galaxy S25 FE हाल ही में भारतीय बाज़ार में लॉन्च हुआ था, जिसके बाद कंपनी का Galaxy S24 FE अब अमेज़न पर भारी छूट के साथ उपलब्ध है. अमेज़न की फेस्टिव सेल ने इस मौके को और भी शानदार बना दिया है क्योंकि डिस्काउंट की रकम अच्छी खासी है. सभी बैंक ऑफर्स को मिलाकर आप इस डिवाइस पर 30,000 रुपए से ज्यादा की बचत कर सकते हैं. आइए जानते हैं, आखिर यह ऑफर कैसे काम करता है.
Amazon पर जाकर Samsung Galaxy S24 FE सर्च करने पर यह फोन 29,999 रुपए (8GB/128GB) की कीमत पर लिस्टेड है, जबकि इसका लॉन्च प्राइस 59,999 रुपए था. यानी सीधे 30,000 रुपए की छूट के साथ इसकी कीमत को बिल्कुल आधा कर दिया गया है. अगर आप Amazon Pay ICICI Bank कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको 899 रुपए तक का अतिरिक्त कैशबैक मिलेगा, जिससे इसकी प्रभावी कीमत 29,100 रुपए तक पहुंच जाएगी.
इसके अलावा ग्राहक EMI विकल्प भी चुन सकते हैं, जिसकी शुरुआत 1,454 रुपए प्रति माह से होती है. हालांकि, बैंक प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्क अलग से लागू होंगे. यूजर्स चाहें तो अपने पुराने फोन को एक्सचेंज में देकर 28,200 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस भी पा सकते हैं. एक्सचेंज वैल्यू डिवाइस की कंडीशन, ब्रांड और वैरिएंट पर निर्भर करेगी. (यहां क्लिक करके खरीदें!)
सैमसंग गैलेक्सी S24 FE में 6.7 इंच की शानदार AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है, जिससे स्क्रॉलिंग और मल्टीटास्किंग बेहद स्मूद हो जाती है. यह फोन कंपनी के इन-हाउस Exynos 2400e चिपसेट पर काम करता है और इसमें 12GB तक रैम दी गई है. पावर के लिए इसमें 4,700mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.
कैमरे की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का मेन सेंसर, 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 8MP का टेलीफोटो लेंस शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 10MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में एफ़िलिएट लिंक्स दिए गए हैं!
यह भी पढ़ें: Vivo V40 Pro पर मिल रहा छप्परफाड़ डिस्काउंट, Diwali Sale में ऑफर ही ऑफर, इस जगह से खरीदें