Galaxy S24 FE PRICE
अगर आप इस फेस्टिव सीजन में एक प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो सैमसंग का ऑफर आपके लिए एक बेहतरीन मौका साबित हो सकता है. कंपनी अपने दमदार स्मार्टफोन Samsung Galaxy S24 FE पर भारी छूट दे रही है. सैमसंग की फेस्टिवल सेल और अमेज़न की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में इस फोन पर पूरे 30,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है. आइए इस ऑफर की सभी डिटेल्स जानते हैं.
सैमसंग गैलेक्सी S24 FE 5G को कंपनी ने 59,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था. लेकिन अब अमेज़न की से यह डिवाइस Samsung.in और Amazon दोनों प्लेटफॉर्म्स पर बेहद ही कम दाम में उपलब्ध है, जहां इसे 29,999 रुपए में खरीदा जा सकता है. इस तरह यह अपने लॉन्च प्राइस से सीधे 50% यानी 30,000 रुपए सस्ता हो गया है. 30 दिनों में यह अब तक की सबसे सस्ती कीमत है.
इसके अलावा, अगर आप Amazon Pay Balance से पेमेंट करते हैं तो आपको 899 रुपए तक का कैशबैक मिल सकता है. साथ ही, अगर आपके पास एक्सचेंज करने के लिए कोई पुराना फोन है तो उसके जरिए भी आपको नए सैमसंग फोन पर 28,300 रुपए तक की अतिरिक्त छूट मिल सकती है. ईएमआई ऑप्शन्स 1454 रुपए से शुरू होते हैं, नो-कॉस्ट ईएमआई भी उपलब्ध है. यह फोन तीन आकर्षक कलर ऑप्शंस – ब्लू, ग्रेफाइट और मिंट में उपलब्ध है. (खरीदने के लिए यहां क्लिक करें!)
Galaxy S24 FE में 6.7-इंच Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है, जो FHD+ रेजॉल्यूशन और 120Hz एडाप्टिव रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. स्क्रॉलिंग और मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस को स्मूथ बनाने के लिए इसमें Exynos 2400e चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है.
फोन के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है. इसमें 50MP का मेन सेंसर (OIS सपोर्ट के साथ), 8MP टेलीफोटो लेंस (3x ऑप्टिकल ज़ूम) और 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है. फ्रंट में 10MP सेल्फी कैमरा दिया गया है. यह स्मार्टफोन 7 साल तक OS और सिक्योरिटी अपडेट्स के साथ आता है. इसके अलावा इसमें Galaxy AI के एडवांस फीचर्स भी मौजूद हैं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में एफिलिएट लिंक्स दिए गए हैं!