Samsung Galaxy S24 FE gets flat rs 15000 off on flipkart ahead of galaxy s25 series launch today
Samsung Galaxy S24 FE, जो पिछले साल सितंबर में लॉन्च हुआ था, इसे फ्लिपकार्ट पर एक तगड़ा प्राइस कट मिला है। असल में इसकी कीमत बेस 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 59,999 रुपए है, लेकिन इस समय यह फोन 44,999 रुपए की डिस्काउंट की कीमत पर उपलब्ध है। प्राइस ड्रॉप के अलावा फ्लिपकार्ट कुछ अन्य लाभ भी ऑफर कर रहा है, जिनमें कैशबैक, बैंक ऑफर और एक्सचेंज डील्स शामिल हैं। अगर आप 2025 में अपने स्मार्टफोन को अपग्रेड करने की सोच रहे हैं, तो सैमसंग के फीचर-पैक्ड गैलेक्सी S24 FE को अपने हाथों में लेने का यह एकदम सही मौका हो सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी S24 FE की कीमत में भारी कटौती देखी गई है, जो इसे ग्राहकों के लिए और भी ज्यादा पहुँच योग्य बनाती है। यह फोन जो पहले 59,999 रुपए में आता था, अब फ्लिपकार्ट पर केवल 44,999 रुपए में लिस्टेड है, यानि इस पर सीधा 15000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले ग्राहक 2250 रुपए का अतिरिक्त कैशबैक पा सकते हैं, जिससे प्रभावी कीमत और भी कम हो जाएगी। अगर आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज करना चाह रहे हैं, तो फ्लिपकार्ट एक्सचेंज वैल्यू में 27,500 रुपए तक की छूट पेश कर रहा है, जो डिवाइस के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करती है।
सैमसंग गैलेक्सी S24 FE एक 6.7-इंच फुल HD+ डायनेमिक AMOLED 2X डिस्प्ले के साथ आता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट देती है। इस स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ से सुरक्षित किया गया है, जो स्क्रैच और हल्के फुल्के पानी के छींटों से भी इसे बचाकर रखती है। साथ ही यह IP68 रेटिंग भी ऑफर करता है, जो इसे डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट बनाती है। यह डिवाइस सैमसंग के Exynos 2400e चिपसेट से लैस है जिसे 8GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है।
इसके बाद फोटोग्राफी के लिए Galaxy S24 FE ट्रिपल-कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें एक 50MP प्राइमरी सेंसर, एक 12MP अल्ट्रावाइड लेंस और 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ एक 8MP टेलीफ़ोटो कैमरा मिलता है। सेल्फ़ी लवर्स के लिए एक 10MP का फ्रन्ट कैमरा भी है। फोन में एक 4700mAh की बैटरी लगी हुई है जो 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हालांकि, आपको चार्जर अलग से खरीदना होगा।
सैमसंग गैलेक्सी S24 FE टॉप-टायर फीचर्स, 7 साल के OS अपडेट्स के साथ लॉन्ग-टर्म सॉफ्टवेयर सपोर्ट और सैमसंग के लेटेस्ट Galaxy AI फीचर्स जैसे कि सर्कल टू सर्च और लाइव ट्रांसलेट आदि ऑफर करता है। अभी मिल रहे डिस्काउंट और ऑफर्स के साथ यह उन लोगों के लिए एक जबरदस्त चॉइस है जो कीमती कीमत पर एक प्रीमियम स्मार्टफोन तलाश रहे हैं।