Samsung Galaxy S24 5G Half Price Deal
अगर आप 30,000 रुपये की रेंज में ऐसा स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं जिसमें फ्लैगशिप फोन वाला डिजाइन हो, स्मूथ इंटरफ़ेस और सबसे अनोखा और दमदार कैमरा सेटअप मिल जाए तो Samsung Galaxy S24 FE फिलहाल एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। असल में, फ्लिपकार्ट की एक हालिया डील में इस फोन को बेहद ही सस्ते में खरीदा जा सकता है, सैमसंग के इस फोन को आपको केवल और केवल 30000 रुपये के अंदर खरीदने का मौका मिल रहा है। अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो आइए इसपर मिलने वाले डिस्काउंट ऑफर पर एक नजर डाल लेते हैं।
Samsung Galaxy S24 FE को कंपनी ने 59,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। हालांकि, वर्तमान में फ्लिपकार्ट पर इसका प्राइस घटकर 33,999 रुपये मात्र रह गया है। इसके साथ ही अगर आप Flipkart Axis Bank या Flipkart SBI क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो इनके माध्यम से पेमेंट करने पर आपको 4,000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल जाने वाला है। इस ऑफर के बाद आपको फोन मात्र 30000 रुपये के अंदर के प्राइस में मिल जाने वाला है। इस समय यह Flipkart Sale Deal आपके लिए बेस्ट हो सकती है।
फ्लिपकार्ट इस मॉडल को आसान EMI ऑप्शन के साथ भी सेल कर रहा है, इसकी शुरुआती किस्त 2,800 रुपये प्रति माह से शुरू हो जाती है। यह ऑप्शन उन ग्राहकों के लिए बेस्ट है जो बेहद कम पैसे देकर एक फोन को खरीदना चाहते हैं।
खरीदार अगर अपना पुराना फोन देकर एक नए फोन को खरीदना चाहते हैं तो आपको लगभग लगभग 31,350 रुपये तक का एक्सचेंज वैल्यू मिल सकता है। इसके बाद आपको फोन किस प्राइस में मिलने वाला है, यह आप अंदाजा लगा सकते हैं। हालांकि, मैन पर्सनल तौर पर ऐसा कह सकता हूँ कि आप 30 हजार के अंदर इस फोन को खरीद सकते हैं और यह आपके लिए बेस्ट ऑफर हो सकता है।
फीचर्स की बात करें तो Samsung Galaxy S24 FE में 6.7-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। यह स्क्रीन स्क्रॉलिंग, वीडियो और गेमिंग आदि के दौरान आपको बेहतर विज़ुअल अनुभव प्रदान करती है। फोन में Exynos 2400e प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है, जो रोज़मर्रा के कामों से लेकर मल्टीटास्किंग बेहतरीन अनुभव देता है। डिवाइस में 8GB RAM और 256GB तक स्टोरेज उपलब्ध है, जो लगभग लगभग सभी यूजर्स के लिए बेस्ट है।
Galaxy S24 FE के कैमरा की बात करें तो यह इस फोन की मुख्य ताकत कही जा सकती है। इस फोन में आपको एक 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है, इसके अलावा फोन को 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ लॉन्च किया गया है, और इस फोन में एक 8MP का टेलीफोटो कैमरा भी मिलता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 10MP का फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध है।
बैटरी इस फोन में 4,700mAh क्षमता से लैस है। Samsung ने इसमें 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट प्रदान किया है, जिससे फोन बड़ी तेजी से चार्ज होता है और दिनभर का बैकअप आराम से दे देता है।