Samsung Galaxy S23 FE को 4 अक्टूबर यानि कल लॉन्च किया जाएगा।
साथ ही लंबे इंतज़ार के बाद Google Pixel 8 series भी इसी दिन लॉन्च होने जा रही है।
Galaxy S23 FE हैंडसेट दो अलग-अलग प्रोसेसर से लैस होने की संभावना है।
samsunggalaxys23fe5g
लंबे इंतज़ार के बाद Samsung ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए किफायती फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S23 FE की आधिकारिक लॉन्च डेट की पुष्टि कर दी है। कई महीनों की अफवाहों और लीक्स के बाद अब आखिरकार यह इंतज़ार लगभग खत्म हो गया है क्योंकि यह स्मार्टफोन बुधवार, 4 अक्टूबर को लॉन्चिंग के लिए तैयार है। ध्यान दें कि साथ ही लंबे इंतज़ार के बाद Google Pixel 8 series भी इसी दिन लॉन्च होने जा रही है। आइए सैमसंग के अपकमिंग फोन के रिलीज़ के बारे में सबकुछ जानते हैं।
यह उत्साह तब शुरू हुआ जब Amazon India ने Galaxy S23 FE को जल्द भारतीय लॉन्च का संकेत देते हुए अपनी वेबसाइट पर टीज़ किया था। इसके कुछ ही समय बाद कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) पर अपने बैनर इमेज को एक फ्रेज़ “The New Epic” के साथ अपडेट करके अनुमान को और बढ़ा दिया था। हालांकि, टीज़र में स्पष्ट तौर पर स्मार्टफोन का नाम मेंशन नहीं किया गया था लेकिन ऐसा माना जा रहा था कि यह Samsung Galaxy S23 FE है।
Galaxy S23 FE Specifications
फोटोग्राफी के दीवानों को यह जानकार काफी खुशी होगी कि सैमसंग का अपकमिंग स्मार्टफोन एक लाजवाब कैमरा सेटअप के साथ आने वाला है। टीज़र में इस डिवाइस के तीन कैमरा सेंसर देखे गए थे जिनमें 50MP प्राइमरी, 8MP टेलीफ़ोटो और 12MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा के साथ आने की उम्मीद है।
यह हैंडसेट दो अलग-अलग प्रोसेसर से लैस होने की संभावना है। यह एक स्नैपड्रैगन या फिर एक्सिनोस वर्जन हो सकता है जिससे यह सुनिश्चित होता है कि इस डिवाइस में आपको जबरदस्त परफॉरमेंस मिलने वाली है। स्टोरेज ऑप्शंस की बात करें तो इसमें 128GB और 256GB वेरिएंट ऑफर किए जा सकते हैं। इसके अलावा Galaxy S23 FE में 4700 बैटरी दी जा सकती है जिसे 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ पेयर किया जा सकता है।
Digit Hindi को WhatsApp Channels पर फॉलो करें और अपने फोन पर पाएँ टेक्नॉलॉजी जगत से जुड़ा हर अपडेट और लेटेस्ट खबरें! फॉलो करने के लिए क्लिक करें!
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।