अमेज़न फिर से एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर क्रेज़ी डील लेकर आया है। यहाँ Samsung Galaxy S22 को ₹31,749 के स्टील प्राइस पर पेश किया जा रहा है। पिछले साल Samsung Galaxy S22 के बेस वेरिएंट की असली कीमत ₹85,999 थी। अब यह फोन सैमसंग की वेबसाइट पर ₹57,999 में लिस्टेड है।
हालांकि, अमेज़न इस फ्लैगशिप फोन पर 40% का डिस्काउंट दे रहा है जिससे इसकी कीमत ₹51,500 हो जाती है। इसके अलावा यहाँ एक एक्सचेंज ऑफर और बैंक ऑफर भी उपलब्ध हैं। आइए देखें कि आप इन ऑफर्स का लाभ कैसे उठा सकते हैं।
इसे भी देखें: केवल 17,201 रुपये में मिल रहा है iPhone SE 3, देखें कहां मिलेगा ऑफर
Galaxy S22 का बेस वेरिएंट अमेज़न पर ₹57,999 में स्टाइल नेम कैटेगरी में 'ऑफर के साथ' लिस्टेड है। हालांकि, इस वेरिएंट पर केवल 33% की छूट मिल रही है। अगर आप 'बिना ऑफर' के वेरिएंट को चुनते हैं तो आपको सीधा 40% का डिस्काउंट मिलेगा जिससे इसकी कीमत घटकर ₹51,500 हो जाएगी।
इसके अतिरिक्त, आप एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ उठा सकते हैं जो फोन की कीमत को ₹25,000 तक कम कर देगा और इसकी कीमत और भी घटकर ₹26,500 हो जाएगी। साथ ही HSBC क्रेडिट कार्ड ग्राहक ₹250 तक का 5% इन्स्टेन्ट डिस्काउंट भी पा सकते हैं।
इसे भी देखें: Redmi Note 12 4G और Redmi 12C को शाओमी ऑनलाइन स्टोर पर किया गया पेश, शुरू हुई सेल
इसे भी देखें: iPhone 11 Pro को खरीदें लगभग आधी कीमत में, मिल रही है Rs 50,855 तक की छूट