अगर आपको अपने स्मार्टफोन से तस्वीरें लेना पसंद हैं और अपने फोन को अपग्रेड करना चाह रहे हैं तो आपके पास एक अच्छा मौका है। इस समय Amazon पर Samsung Galaxy S22 बेहद किफायती दाम में मिल रहा है। Galaxy S22 में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 10 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिल रहा है।
अमेज़न पर Samsung Galaxy S22 का 8GB+128GB वेरिएंट 85,999 रुपये में लिस्टेड है। हालांकि, 38% के फ्लैट डिस्काउंट के बाद डिवाइस पर 33,000 रुपये की छूट मिल रही है। इस डिस्काउंट के बाद फोन की कीमत 52,999 रुपये हो जाती है। इस डील में कोई एक्सचेंज डिस्काउंट या बैंक ऑफर शामिल नहीं है।
एक्सचेंज ऑफर के तहत आप डिवाइस पर 25,000 रुपये की छूट पा सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर पुराने आईफोन की कंडीशन और मॉडल पर लागू होगा। अगर आप पूरा डिस्काउंट पा लेते हैं तो फोन आपको केवल 27,999 रुपये में मिल जाएगा।
Galaxy S22 में 6.1 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिल रही है जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz है। स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 चिपसेट से लैस है। डिवाइस में 50MP+10MP+12MP का कैमरा सेटअप मिल रहा है। स्मार्टफोन में 3700mAh की बैटरी मिल रही है जो 25W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है।