Flipkart और Amazon India दोनों ही अपने-अपने प्लेटफॉर्म पर नई सेल का आगाज करने जा रहे हैं। Flipkart Big Savings Days 2023 Sale 5 मई से शुरू होने वाली है जबकि प्लस मेम्बर्स के लिए यह सेल एक दिन पहले शूर हो जाएगी। सेल के दौरान Samsung Galaxy S21 FE पर बेहद खास डील पेश की जाने वाली है जिससे फोन केवल 29,999 रुपये में आपका हो सकता है।
अपकमिंग Flipkart Big Savings Days 2023 Sale के दौरान Samsung Galaxy S21 FE को 29,999 रुपये में पेश किया जाएगा। यह ध्यान देना होगा कि इस कीमत में कई ऑफर जैसे कार्ड ऑफर, कैशबैक और डिस्काउंट आदि शामिल होंगे।
Samsung Galaxy S21 FE इस समय 54,999 रुपये की कीमत में सेल किया जा रहा है। इसका मतलब है कि डिवाइस पर 25,000 रुपये की बड़ी छूट दी जाएगी।
Samsung Galaxy S21 FE में 6.4 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलती है जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz है। जहां तक कैमरा की बात है डिवाइस में 12 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है। इसके अलावा, सेल्फी के लिए 32MP का फ्रन्ट कैमरा दिया गया है।
फोन में 4,500mAh की बैटरी मिल रही है जो 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस एंड्रॉइड 13 पर चलता है लेकिन इसे एंड्रॉइड 15 तक के सभी बड़े अपडेट मिलने वाले हैं।