Samsung ने 2020 के लिए अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोंस को launch किया है जो S series के तहत आए हैं। इस सीरीज़ में तीन Galaxy S20, Galaxy S20+ और Galaxy S20 Ultra फोंस पेश किए गए हैं। तीनों फोंस नई 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, 5G कनेक्टिविटी, 8K विडियो रिकॉर्डिंग के साथ इम्प्रूव्ड कैमरा, बड़ी बैटरी और अपडेटेड डिज़ाइन के साथ आए हैं। Galaxy S20 Ultra में नया 108 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है और एक 40 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा तथा 45W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आया है।
Samsung Galaxy S20 Ultra में 6.9 इंच की QHD Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दी गई है जो 511ppi पिक्सल काउंट के साथ आई है। Galaxy S20 Ultra में 12GB या 16GB LPDDR5 रैम मिलेगी जबकि स्टोरेज के मामले में LTE और 5G वैरिएंट में 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज मिलेगा। बैटरी कैपेसिटी की चर्चा करें तो फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है और डिवाइस 45W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा।
Galaxy S20 Ultra का मेजरमेंट 166.9x76x8.8mm है और इसका वज़न 220 ग्राम (5G वैरिएंट 222 ग्राम) है। कुछ कैमरा सेंसर से दो मॉडल्स पर अपग्रेड है। वाइड एंगल और डेप्थ कैमरा के अलावा, 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/1.8 है और यह OIS, PDAF के साथ आया है। डिवाइस में एक 48 मेगापिक्सल का टेलीफ़ोटो कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/3.5 है और यह PDAF, OIS ऑफर करता है। Galaxy S20 Ultra में नया पेरीस्कोप-स्टाइल टेलीफ़ोटो लेंस शामिल किया गया है जो 10x हाइब्रिड ऑप्टिकल ज़ूम और 100x तक सुपर रेज़ोल्यूशन ज़ूम ऑफर करता है। फ्रंट कैमरा की बात करें तो डिवाइस में 40 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है और इसका अपर्चर f/2.2 है।
Samsung Galaxy S20 Ultra को $1,399 (लगभग Rs 99,800) के दाम में पेश किया गया है।