Samsung Galaxy S10 सीरीज को अभी पिछले महीने ही दुनियाभर के बाजारों में लॉन्च दिया गया था, इसके बाद अभी कुछ समय पहले ही इस सीरीज के स्मार्टफोंस को भारत में भी लॉन्च किया गया है. आपको बता देते हैं इस सीरीज का प्राइस टैग 1000 डॉलर के आसपास है. इस सीरीज को कई नई खूबियों के साथ लॉन्च किया गया है. हालाँकि अगर बात ड्यूरेबिलिटी की बात करें तो कहीं न कहीं सैमसंग इस बार भी फेल हो गया है.
आपको बता देते हैं कि SquareTrade के ड्राप टेस्ट में इन तीनों ही स्मार्टफोंस यानी सैमसंग गैलेक्सी S10, Samsung Galaxy S10e, और Samsung Galaxy S10+ मोबाइल फोंस ने अपना इम्प्रैशन खराब कर लिया है. इस सीरीज को iPhone X लाइनअप के साथ कम्पेयर किया गया है. नीचे दी गई विडियो में आप देख सकते हैं कि आखिर इन फोंस का क्या हाल हुआ है.
इस विडियो में आपने देखा है कि सैमसंग गैलेक्सी S10 सीरीज ड्राप टेस्ट को सही प्रकार से नहीं झेल पाई हैं, और इस टेस्ट में फेल हो गई हैं. यह सीरीज दोनों ही यानी फ्रंट और बैक साइड्स से पूरी तरह से टूट गई है. इसके अलावा 6 फीट की ऊँचाई से फेंकने के बाद इन तीनों ही स्मार्टफोंस ने काम करना बंद कर दिया.
इस ड्राप टेस्ट इस बारे में जरुर पता चल गया कि पिछले पीढ़ी के मोबाइल फोंस के मुकाबले यह सीरीज बिलकुल भी सही नहीं है. इतना महंगा होने के बाद भी इन फोंस में वहिंग्लास तकनीकी का इस्तेमाल किया गया है, जो अन्य मोबाइल निर्माताओं के द्वारा किया जाता है, शायद इसी कारण यह मोबाइल फोंस इस ड्राप टेस्ट में फेल हुए हैं.
अगर हम इन तीनों ही स्मार्टफोंस की बात एक बार फिर से करें तो पता चलता है कि सैमसंग गैलेक्सी S10e मोबाइल फोन तो सिंगल ड्राप के बाद ही इस्तेमाल करने लायक नहीं बचा है. इसकी डिस्प्ले शटर करना शुरू हो गई, स्क्रीन में काफी डिफेक्ट आ गए, और रियर कैमरा को काफी क्षति पहुंची है. इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी S10 कुछ समय तक टिका रहा है. हालाँकि इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी S10+ भी दोनों ही रियर और फ्रंट से पूरी तरह से ख़राब हो गया.
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
भारत में 2019 में लॉन्च हुए यह स्मार्टफोन आपको आयेंगे बहुत पसंद
Samsung Galaxy Note 10 को लेकर सामने आई जानकारी; इन तस्वीरों से जानें कैसा होगा फोन