सैमसंग की ओर से उसकी फ्रेंच वेबसाइट के माध्यम से जानकारी सामने आ रही है कि वह आधिकारिक तौर पर Samsung Galaxy S10e मोनिकर को इस्तेमाल करने वाला है। फ्रेंच वेबसाइट पर इस मोबाइल फोन के अलावा तीन और भी फोंस के बारे में जानकारी मौजूद है। ऐसा माना जा रहा है कि सैमसंग की नई रेंज में सैमसंग गैलेक्सी S10e मोबाइल फोन एक मोस्ट इन्फीरियर मॉडल होने वाला है। ऐसा भी माना जा रहा है कि इस मोबाइल फोन में आपको इनफिनिटी-O डिस्प्ले के साथ कई कलर ऑप्शन भी मिलने वाले हैं।
अगर हम इस फ्रेंच वेबसाइट के लैंडिंग पेज की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि यहाँ सैमसंग गैलेक्सी S10 परिवार के आगामी फोन यानी सैमसंग गैलेक्सी S10e को खासतौर पर शोकेस किया गया है। ऐसा भी माना जा रहा था कि इस मोबाइल फोन को सैमसंग गैलेक्सी S10 Lite मोबाइल फोन के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है, हालाँकि बाद में ऐसी भी खबरें आई थी कि इस मोबाइल फोन को सैमसंग गैलेक्सी S10E नाम से लॉन्च किया जा सकता है, हालाँकि अब नई जानकारी के अनुसार इस मोबाइल फोन को सैमसंग गैलेक्सी S10e मोबाइल फोन के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है।
ऐसा भी सामने आ रहा है कि इस मोबाइल फोन यानी सैमसंग गैलेक्सी S10e मोबाइल फोन में एक परंपरागत साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर होने वाला है, इसके अलावा ऐसा भी सामने अ चुका है कि सैमसंग गैलेक्सी S10 मॉडल्स को अल्ट्रा-सोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
गौरतलब हो कि इसके पहले आई जानकारी ऐसा भी कहती है कि सैमसंग गैलेक्सी S10 मोबाइल फोन को कई अलग अलग रंगों में लॉन्च किया जा सकता है। Galaxy S10e को पिछली रिपोर्ट्स के मुताबिक Canary Yellow कलर में उतरा जा सकता है वहीं एक और हाल ही में GSMArena के ज़रिये Mobile Crypto Tech से रिपोर्ट आयी है कि स्टैण्डर्ड गैलेक्सी S10 को Cinnabar Red कलर मॉडल में लॉन्च किया जा सकता है। कहा जा रहा है कि यह फ़ोन का स्पेशल एडिशन हो सकता है जिसे लॉन्च के दौरान पेश न किया जाए लेकिन बाद में कंपनी इसे मार्किट में उतार सकती है। यह नया Cinnabar Red कलर मॉडल लिमिटेड एडिशन हो सकता है जो केवल कुछ ही क्षेत्रों में उपलब्ध कराया जाये।