Samsung Galaxy S10e और S10+ भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत Rs 55,900

Updated on 06-Mar-2019
HIGHLIGHTS

Samsung Galaxy S10, S10+ और S10e को भारत में लॉन्च कर दिया गया है और साथ ही कम्पनी ने स्मार्टवॉच, फिटनेस ट्रैकर और गैलेक्सी बड्स को भी लॉन्च किया है।

Samsung ने आज भारत में आयोजित इवेंट में अपने Galaxy S10 Plus स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है और इसकी कीमत 73,990 रुपए रखी गई है। स्मार्टफोन को पिछले महीने ग्लोबल इवेंट में लॉन्च किया गया था और अब स्मार्टफोन को भारत में भी लॉन्च कर दिया गया है।

Samsung Galaxy S10+ के बैक पर 12+12+16 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें एक 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर है, दूसरा 12 मेगापिक्सल का टेलीफ़ोटो सेंसर है और तीसरा 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर है। और डिवाइस के फ्रंट पर 10+8 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा मिल रहा है।

Samsung Galaxy S10+ एक 7-nanometre Exynos 9820 chipset और 12GB RAM के साथ आता है। इसकी इंटरनल स्टोरेज 1TB है जिसे 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। Galaxy S10+ Android 9.0 Pie out of the box पर रन करता है और 4,100mAh बैटरी के साथ आता है। इसमें आपको 6.4 के साथ 1440 x 3040 pixels रेसोल्यूशन की डिस्प्ले मिलती है। अगर हम सैमसंग गैलेक्सी S10 Plus मोबाइल फोन की चर्चा करें तो इसे भी उसी यानी Exynos 9820 प्रोसेसर से लैस किया गया है, साथ ही यह भी एक ओक्टा-कोर प्रोसेसर है। इस मोबाइल फोन को 128GB स्टोरेज के अलावा 512GB और 1TB स्टोरेज वैरिएंट में भी ले सकते हैं। इस मोबाइल फोन में भी आप स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ा सकते हैं। 

सैमसंग की ओर से उसके अफोर्डेबल मोबाइल फोन यानी सैमसंग गैलेक्सी S10e को भी लॉन्च कर दिया है, यह मोबाइल फोन एक 5.8-इंच की Flat AMOLED डिस्प्ले से लैस है। इसके अलावा इसमें भी आपको Dynamic AMOLED ब्रांडिंग मिल रही है। इसके अलावा इसमें भी आपको HDR10+ मिल रहा है। अगर हम इस मोबाइल फोन की स्क्रीन रेजोल्यूशन की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन में आपको एक FHD+ रेजोल्यूशन वाली एक 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले दी गई है। इस फोन की कीमत 55,900 रूपये रखी गई है।

सैमसंग गैलेक्सी S10e में भी Exynos 9820 ओक्टा-कोर प्रोसेसर मिल रहा है, इसके अलावा अगर हम सैमसंग गैलेक्सी S10e मोबाइल फोन को देखें तो इसे आप 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज और 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज मॉडल में ले सकते हैं। इसके अलावा आप इस स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 512GB तक बढ़ा भी सकते हैं। 

सैमसंग गैलेक्सी S10e मोबाइल फोन में आपको एक ड्यूल कैमरा सेटअप यानी 16MP+12MP का रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है, इसके अलावा इसके फ्रंट पर आपको एक 16MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है। 

Galaxy S10 Plus की कीमत 73,990 रुपए रखी गई है और सैमसंग गैलेक्सी S10e को 55,900 रूपये में खरीदा जा सकता है। दोनों ही फोंस Amazon, Flipkart, Paytm मॉल और टाटा क्लिक पर सेल किए जाएंगे और अभी ये फोंस प्री-ऑर्डर्स के लिए भी उपलब्ध हो चुके हैं। लॉन्च ऑफर के तहत एयरटेल यूज़र्स को 3,600 रूपये तक की छूट, वोडाफोन यूज़र्स को 6000 रूपये तक का नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन और जियो यूज़र्स को 14,997 रूपये तक का लाभ मिल रहा है।

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

और पढ़ें

8 इंच डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ Honor Tab 5

 

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :