Samsung Galaxy S10 और Samsung Galaxy S10 Plus मोबाइल फोंस को कुछ इंडस्ट्री फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है, और इनमें से एक है इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर. यह सेंसर एक अल्ट्रासोनिक सेंसर है, जो साउंड वेव्स का इस्तेमाल करके फिंगरप्रिंट्स को रीड करता है, इसके कारण ही यूजर्स अपने फोन को सही और जल्दी से अनलॉक कर पाते हैं. हालाँकि जहां सभी लोग जानते हैं कि असल ज़िन्दगी में यह तकनीकी किस तरह से काम करती है. हालाँकि Zack Nelson, जिन्होंने इस फोन पर टेस्ट किया है, एक विडियो में इस मोबाइल फोन की ड्यूरेबिलिटी को जांचा है. आप जानते ही हैं, यह काम Youtube Channel JerryRigEverything में ही हो सकता है. यहाँ इस विडियो में आपको पता चल जाने वाला है कि आखिर कैसे यह फिंगरप्रिंट सेंसर काम करता है. आइये जानते हैं:
इस विडियो में हम देख सकते हैं कि सैमसंग गैलेक्सी S10 Plus मोबाइल फोन ने बेंड टेस्ट को पास कर लिया है. इसका मतलब है कि यह मोबाइल फोन काफी हद तक बेंड किये जाने को सहन कर सकता है. हालाँकि इस मोबाइल फोन में टेस्ट करने वाला सबसे खास बिंदु इसका अल्ट्रासोनिक फिंगर प्रिंट सेंसर है. जब इस मोबाइल फोन की स्क्रीन को हटा दिया गया, इसके अलावा इसपर स्क्रेच डाले गए तो यह भी दिखाई देने लगे थे. इतने पर भी यह फिंगरप्रिंट काम कर रहा था. हालाँकि यह स्क्रेच असल जिंदगी में एक फोन में पड़ जाने से कहीं ज्यादा थे. आप इस विडियो में देख सकते हैं कि आखिर क्या हुआ था.
अगर हम सैमसंग गैलेक्सी S10+ मोबाइल फोन की बात करें तो इस मोबाइल फोन में आपको एज-टू-एज स्क्रीन मिल रही है, इसके अलावा इसे एजेस से फोल्ड भी किया गया है. इसके अलावा स्क्रीन के अंदर ही आपको ड्यूल कैमरा सेटअप भी मिल रहा है. आप इसे राईट टॉप कार्नर पर देख सकते हैं. सैमसंग गैलेक्सी S10+ मोबाइल फोन में आपको एक 6.4-इंच की एज डिस्प्ले मिल रही है. हालाँकि अगर हम सैमसंग गैलेक्सी S10 की चर्चा करें तो इसमें एक 6.1-इंच की स्क्रीन मौजूद है. दो पंच होल कैमरा के होने के कारण, इसे इनफिनिटी O डिस्प्ले कहते हैं.
सैमसंग ने एक साल पहले अपने ड्यूल अपर्चर वाले सैमसंग गैलेक्सी S9 सीरीज को लॉन्च किया था, हालाँकि इस बार कंपनी की ओर से कुछ नया किया गया है. इस बार कंपनी ने अपनी नई फ्लैगशिप सीरीज को अल्ट्रा-वाइड सेंसर के साथ लॉन्च किया है. आपको बता देते हैं कि दोनों ही सैमसंग गैलेक्सी S10+ और Samsung Galaxy S10 में आपको एक 12MP का एक स्टैण्डर्ड वाइड और टेलीफोटो कैमरा दिया गया है. इसके अलावा एक 16MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है. आपको बता देते हैं कि फोन में आपको एक अल्ट्रा-वाइड सेंसर जो एक फिक्स्ड फोकस f/2.2 अपर्चर वाला, और वाइड एंगल सेंसर f/1.5 और f/2.4 ड्यूल अपर्चर दिया गया है, जैसा Galaxy S9 में देखा गया था. इसके अलावा एक 12MP का टेलीफोटो लेंस PDAF और OIS के साथ f/2.4 अपर्चर लेंस के साथ दिया गया है.
फोन के फ्रंट पर आपको Samsung Galaxy S10+ मोबाइल फोन में दो कैमरा मिल रहे हैं, हालाँकि Galaxy S10 म एयः संख्या मात्र एक ही है. अगर हम सैमसंग गैलेक्सी S10+ मोबाइल फोन की बात करें तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन में आपको एक 10MP का ड्यूल Pixel सेंसर और एक 8MP का फिक्स्ड फोकस सेंसर दिया गया है. इसके अलावा अगर हम सैमसंग गैलेक्सी S10 मोबाइल फोन की बात करें तो इसमें आपको एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेल्फी कैमरा सेंसर मिल रहा है.
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
MWC 2019: 18000mAh बैटरी के साथ Energiser Power Max P18K Pop की घोषणा
Redmi Note 7 और Note 7 Pro भारत में हुए लॉन्च, शुरुआती कीमत 9,999 रूपये