Galaxy S10 के आगामी फ्लैगशिप फोंस के तीन मॉडल नंबर के अलावा अन्य कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
पिछले कुछ समय में कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं कि सैमसंग अगले साल Galaxy S10 के तीन मॉडल्स लॉन्च करेगा। रिपोर्ट के अनुसार ये तीन मॉडल्स SM-G970F, SM-G975F और SM-G973F होंगे। अब CMIIT या चीन मिनिस्टरी ऑफ़ इंडस्ट्री एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी द्वारा मॉडल्स को सर्टिफिकेशन मिल गया है।
यह सैमसंग के आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन का पहला सर्टिफिकेशन है। CMIIT ने Galaxy S10 के SM-G9700, SM-G9730 और SM-G9750 मॉडल्स को सर्टिफाइड किया है। सर्टिफिकेशन से डिवाइसेज के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
रिपोर्ट के अनुसार, SM-G970 और SM-G973 में 5.8 इंच की डिस्प्ले मौजूद होगी और डिवाइसेज में क्रमश: सिंगल और डुअल रियर कैमरा दिया जाएगा। SM-G975 में 5 कैमरा मौजूद हो सकते हैं जिसमें डिवाइस के बैक पर तीन और फ्रंट पर दो कैमरा दी जाएंगे। इस मॉडल में 6.44 इंच की डिस्प्ले दी जा सकती है, अभी ये साफ़ नहीं है कि इन हैण्डसेट्स का डिज़ाइन एक दूसरे से कितना अलग होगा।
अन्य रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग Galaxy S10 के बड़े मॉडल के लिए 5G वैरिएंट भी पेश कर सकता है जो कि कुछ चुनिंदा बाज़ारों जैसे US और दक्षिण कोरिया आदि में उपलब्ध होगा।
आने वाले हफ़्तों इन मॉडल्स के बारे में कई अन्य जानकारी भी मिल सकती है और संभावना है कि इन्हें और भी सर्टिफिकेशन प्राप्त होंगे। फ्लैगशिप फोन के बारे में अगले साल की शुरुआत से पहले ही कई चीजें सामने आ सकती हैं।