सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी S10 के स्पेसिफिकेशन्स लीक हो चुके हैं। इन लीक हुईं स्पेसिफिकेशन्स के आधार पर यूज़र्स इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि सैमसंग की यह नई पेशकश उनके लिए कितनी उपयोगी हो सकती है।
जल्द ही स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S10 की सीरीज़ मार्किट में लाने वाली है। पांच महीने के अंदर ही कंपनी स्मार्टफोन का खुलासा कर देगी। जैसे-जैसे लॉन्च का समय नज़दीक आ रहा है, स्मार्टफोन की खबरें भी चर्चा में आ रहीं है। हाल ही में आईं ताज़ा खबरों के मुताबिक इस डिवाइस के कुछ ख़ास स्पेसिफिकेशन्स लीक हुए हैं। इन ख़ास स्पेसिफिकेशन्स के ज़रिए यूज़र्स इस बात का आसानी से अंदाजा लगा सकते हैं कि सैमसंग की यह नई पेशकश उनके लिए कितनी उपयोगी हो सकती है।
आपको बता दें कि स्मार्टफोन की ये लीक हुईं डिटेल्स टिप्सटर Evan Blass (@evleaks) की तरफ से सोशल मीडिया के ज़रिए ट्विटर से मिलीं हैं। मोबाइल फ़ोन की डिटेल्स में कई ख़ास चीज़ें शामिल हैं। आपको इसमें स्मार्टफोन की डिस्प्ले, कैमरा सेट-अप भी आता है। इसके साथ ही मोबाइल फ़ोन का यूज़र इंटरफ़ेस भी डिटेल्स में शामिल है। Evan Blass का कहना है कि Galaxy S10 की डिस्प्ले पर सेल्फ़ी कैमरा के लिए एक होल दिया जा सकता है। टिप्सटर के शब्दों में अगर कहें तो स्मार्टफोन में “Punch hole” स्टाइल सेल्फ़ी कैमरा कट-आउट दिया जा सकता है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि पिछले हुई सैमसंग की डेवेलपर्स कॉन्फरेंस में रिलीज़ किये गए Infinity O डिस्प्ले की तरह ही हो सकता है।
स्मार्टफोन में यूज़र्स को अल्ट्रासॉनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर (FPS) मिल सकता है। अगर सॉफ्टवेयर की बात करें तो ऐसा माना जा रहा है कि यह डिवाइस एंड्रॉइड पाई पर आधारित One UI पर रन कर सकती सकती है। टिपस्टर की तरफ से एक और ख़ास बात सामने आयी है। सैमसंग Galaxy S10 में Galaxy A7 (2018) की तरह ही तीन रियर कैमरा भी दिया जा सकता है लेकिन सेंसर्स सकते हैं। Galaxy A7 में जहाँ एक वाइड+अल्ट्रावॉइड+डेप्थ सेंसर अरेंजमेंट दिया गया है वहीं Galaxy S10 में स्टैण्डर्ड+वाइड+टेलीफ़ोटो सेट-अप दिया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सैमसंग Galaxy S10 को मार्च 2019 में लॉन्च किया जा सकता है।