Samsung Galaxy S10 की लेटेस्ट सीरीज़ को लेकर अभी तक काफी कुछ सुना जा रहा है। हाल ही में Galaxy S10 सीरीज को लेकर लीक रिपोर्ट सामने आयी है। इस लीक रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी S10 सीरीज के तहत तीन वैरिएंट उतारे जाएंगेऔर इन सभी की कीमत लीक हो गई है। इसके साथ ही यह भी खुलासा हुआ है कि कंपनी गैलेक्सी S10 की एक्सेसरीज पर भी काम कर रही है।
Galaxy S10 के 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट को 6.1 इंच डिस्प्ले के साथ GBP 799 यानी लगभग 72,200 रुपये में बेचा जा सकता है। इसके साथ ही 512 जीबी स्टोरेज वैरिएंट को GBP 999 यानी लगभग 90,300 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। सैमसंग के प्रीमियम वैरिएंट गैलेक्सी S10 प्लस के 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट को GBP 899 यानी लगभग 81,200 रुपये में और इसके 512 जीबी वैरिएंट को GBP 1,099 यानी लगभग 99,300 रुपये में उतारा जा सकता है।
रिपोर्ट की मानें तो Samsung Galaxy S10+ का 1TB भी लॉन्च किया जा सकता है जिसकी कीमत लगभग 1,26,400 रुपये हो सकती है। आपको बता दें कि यह वैरिएंट Galaxy S10 का स्पेशल एडिशन होगा जो 6.7 इंच डिस्प्ले और 6 कैमरा सेट-अप के साथ आ सकता है। बताया जा रहा है कि Samsung Galaxy S10 को Mobile World Congress (MWC) 2019 से पहले आयोजित सैमसंग अनपैक्ड इवेंट के दौरान लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्च के बाद ही डिवाइस की प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू हो जाएगी और स्मार्टफोन 8 मार्च से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है।
Galaxy S10 एक्सेसरीज को भी लीक कर दिया है। SamMobile के मुताबिक ऐसी उम्मीद है कि इन्हें नए फ्लैगशिप वैरिएंट्स के साथ ही लॉन्च किया जा सकता है। इसमें गैलेक्सी एस10 सिलिकॉन, एस-व्यू फ्लिप और एलईडी वॉलेट कवर शामिल है। कहा जा रहा है कि तीनों वेरिएंट के लिए कंपनी एस-व्यू फ्लिप कलर, प्रोटेक्टिव स्टैंड और सिलिकॉन कवर को लाएगी।
Samsung Galaxy S10 के लिए S-View Flip Cover को ब्लैक, व्हाइट और पीले कलर में और सिलिकॉन कवर को व्हाइट, ब्लू, ब्लैक और नेवी कलर में उपलब्ध कराया जा सकता है। इसके साथ ही लेदर कवर को ब्लैक और नेवी कलर में Rugged Rugged Protective Cover को सिल्वर, ब्लैक, व्हाइट और ब्लू कलर में लॉन्च किया जा सकता है। इतना ही नहीं, LED Wallet coverको व्हाइट, ब्लैक और ग्रीन कलर में उपलब्ध कराया जा सकता है।