ऐसा सामने आ रहा है कि सैमसंग अगले साल के पहले हाफ में अपने लगभग 4 S सीरीज के स्मार्टफोंस को जो कंपनी के फ्लैगशिप स्पेक्स होने वाले है, के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इनमें से तीन स्मार्टफोंस को S10 मोनिकर से लॉन्च किया जा सकता है और चौथे स्मार्टफोन को कंपनी की ओर से Beyond X नाम दिया जा सकता है। इन सभी स्मार्टफोंस में जो सबसे बड़ा बदलाव होने वाला है, वह मुख्य तौर पर डिस्प्ले का होगा।
हालाँकि अगर हम एक रिपोर्ट की मानें तो आपको बता देते हैं कि सैमसंग अपने इन स्मार्टफोंस में सेरामिक बैक का इस्तेमाल कर सकता है। आपको बता दें कि इसे फोन में शामिल करने के लिए सैमसंग की ओर से 2015 के बाद से अपने S6 मोबाइल के बाद से ग्लास बैक जो इस्तेमाल में लिया जा रहा था, उसे हटाया जा सकता है।
अगर हम GSMArena की रिपोर्ट की मानें तो आपको बता देते हैं कि सैमसंग अपने इन तीन फोंस को जिन्हें Samsung Galaxy S10 मोनिकर के साथ लॉन्च किया जाने वाला है, को सेरामिक बैक के साथ 5.8-इंच, 6.2-इंच और 6.7-इंच की डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा ऐसा भी कहा जा रहा है कि यह कर्व्ड एज टाइप डिस्प्ले होने वाली हैं। इसके अलावा अन्य चौथे वैरिएंट को कंपनी की ओर से एक 5.8-इंच की फ्लैट टाइप डिस्प्ले के साथ रेगुलर ग्लास बैक डिस्प्ले के साथ ही लॉन्च किया जाने वाला है। इसके अलावा यह भी सामने आ रहा है कि इस सेरामिक बैक वाले फोंस को वाइट और ब्लैक रंगों में लॉन्च किया जा सकता है।
रिपोर्ट के अनुसार, Galaxy S10 स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और 16 मेगापिक्सल का सुपर वाइड-एंगल लेंस मौजूद होगा। तीसरा वैरिएंट अधिक कीमत में आएगा और इसमें 13 मेगापिक्सल का एक अन्य टेलीफ़ोटो लेंस मौजूद होगा।
Samsung Galaxy S10 स्मार्टफोन के दोनों कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन सपोर्ट के साथ आते हैं, हालांकि इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि तीसरा कैमरा भी इमेज स्टेबिलाइजेशन सपोर्ट के साथ आएगा या नहीं।
डिस्प्ले की बात करें तो Samsung Galaxy S10 के बेस मॉडल में 5.8 इंच की डिस्प्ले मौजूद होगी, जबकि अन्य दोनों वैरिएंट्स में 6.1 और 6.4 इंच की डिस्प्ले दी जाएगी। रिपोर्ट के अनुसार अभी सैमसंग S10 के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर पर काम नहीं कर रहा है, लेकिन लॉन्च से पहले अभी बदलावों की उम्मीद की जा सकती है।