सैमसंग अपने आनेवाले अगले स्मार्टफोन गैलेक्सी S10 को 2019 में लॉन्च कर सकता है। ऐसी में डिवाइस को लेकर कई खबरें आ रहीं हैं। हाल ही में Samsung Galaxy S10 को लेकर इसके कलर वैरिएंट्स की खबरें लीक हुईं हैं। आइये जानते हैं वो कलर कौन से हो सकते हैं।
Samsung Galaxy S10 के लॉन्च के बारे में हालांकि अभी तक कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कुछ खुलासा नहीं किया है लेकिन हो सकता है कि अगले साल यानी 2019 में कंपनी इसे फरवरी में लॉन्च करे। ऐसे में तरह-तरह की खबरें लॉन्च से पहले सुनने में आ रहीं है जो मोबाइल फ़ोन के बारे में खुलासा करती हैं। हाल ही में लीक हुई खबर के मुताबिक कंपनी Samsung Galaxy S10 को 4 कलर ऑप्शंस के साथ मार्किट में उतार सकती है। इस साउथ कोरियाई कंपनी का यह नया डिवाइस ग्रेडिएंट कलर्स में यूज़र्स के लिए उपलब्ध हो सकता है। डिवाइस ब्लैक, ग्रीन, व्हाइट और पीले कलर में आ सकता है।
दक्षिण कोरियाई कंपनी गैलेक्सी S-सीरीज के अपने इस अगले स्मार्टफोन को सिरैमिक बैक के साथलॉन्च कर सकती है जिसे यूज़र्स दो कलर ऑप्शन्स, ब्लैक और व्हाइट में खरीद सकते हैं। इसके साथ Galaxy S10 के दो वैरिएंट्स इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट डिस्प्ले के साथ भी आ सकते हैं। ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस फ़ोन का प्रीमियम मॉडल और रेग्युलर मॉडल भी लॉन्च किया जा सकता है। इसका प्रीमियम मॉडल 5G को सपोर्ट करेगा। डिवाइस के लिए LED फ्लिप के साथ प्रोटेक्टिव कलर्स दिए जा सकते हैं। इसके साथ ही इसमें M9 डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जा सकता है जिसमें सेल्फी कैमरा और इंफ़्रा रेड सेंसर के लिए डायोड पम्प्ड सॉलिड स्टेट (DPSS) लेज़र ड्रिल्ड होल्स दिया जा सकता है।
Samsung ने इस डिवाइस के लिए SFA, फिल ऑप्टिक्स और Wonik IPS के लेज़र इक्विपमेंट का इस्तेमाल किया है जिससे डिस्प्ले पैनल पर होल किये जा सकें। ऐसा भी कहा जा रहा है कि इन डिस्प्ले होल्स को यूज़र्स आसानी से छुपा भी सकते हैं, ठीक वैसे ही जैसे यह सुविधा कुछ एंड्राइड फ़ोन्स के लिए उपलब्ध कराई गयी है।