अभी तक Samsung Galaxy S10 और Galaxy S10+ को लेकर बहुत सी खबरें इंटरनेट पर आ चुकी हैं, हालाँकि अब सामने आये एक नए लीक में इन दोनों ही स्मार्टफोंस के बेस्ट लुक सामने आया है। इस बार सामने आये लीक की अगर बात करें तो आपको बता देते हैं कि ऑलअबाउटसैमसंग नामक एक जर्मन साईट के एडिटर Max J ने इन दोनों ही स्मार्टफोंस को लेकर एक नया लीक सामने रखा है। इस लीक में Samsung Galaxy S10 और Galaxy S10+ की लाइव तस्वीरें सामने आई हैं। इसके अलावा इन दोनों ही फोंस की नई तस्वीरों को देखकर ऐसा सामने आ रहा है कि यह काफी आकर्षक लुक में लॉन्च किये जाने वाले हैं।
अगर हम इस लीक की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि अभी इन दोनों ही फोंस का मात्र प्रोटोटाइप ही सामने आया है। हालाँकि ऐसा माना जा रहा है कि लॉन्च के समय इन फोंस यानी Samsung Galaxy S10 और Galaxy S10+ का डिजाईन कुछ अलग हो सकता है। हालाँकि रुमर्स यह भी कहते हैं कि अभी नजर आ रहे और लॉन्च किये जाने वाले डिजाईन में ज्यादा कुछ फर्क आपको देखने को नहीं मिलने वाला है।
Samsung Galaxy S10 और Galaxy S10+ स्मार्टफोंस में आपको सैमसंग की नई इनफिनिटी O डिस्प्ले मिल सकती है, इसके अलावा प्लस वैरिएंट में आपको एक ओवल शेप का कैमरा मिलने वाला है। इस कटआउट में आपको बता देते हैं कि दो सेल्फी कैमरा के लिए यह स्थान होने वाला है। हालाँकि स्टैण्डर्ड मॉडल में आपको मात्र एक ही फ्रंट फेसिंग कैमरा शूटर मिलने वाला है। यह एक सर्कुलर कटआउट के साथ आने वाला है।
अगर हम फोंस के रियर पैनल की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि दोनों ही फोंस में आपको एक हॉरिजॉन्टल ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाने वाला है, यह आपको ड्यूल LED फ़्लैश के साथ मिलने वाला है। इसके अलावा ऐसा भी सामने अ रहा है कि इन दोनों ही स्मार्टफोन्स में 3.5mm का हेडफोन जैक भी होने वाला है। इसके अलावा फोंस में USB-C कनेक्टिविटी भी होने वाली है।
इन लाइव तस्वीरों में Samsung Galaxy S10 और Galaxy S10+ स्मार्टफोंस में आपको फिंगरसेंसर होने के भी कोई संकेत नहीं मिल रहा हैं। इसका मतलब है कि पिछले लीक के मुताबिक़ ही इन स्मार्टफोंस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को भी देखा जा सकता है। सैमसंग अपनी इस सीरीज को 20 फरवरी को लॉन्च कर सकता है।