Samsung Galaxy S10 5G स्मार्टफोन 5 अप्रैल को होगा लॉन्च: रिपोर्ट

Updated on 25-Mar-2019
HIGHLIGHTS

रिपोर्ट के अनुसार, Samsung Galaxy S10 5G की कीमत 1.5 million won ($1,332 या Rs 92,000) रखी जा सकती है।

ख़ास बातें

  • 5 अप्रैल को लॉन्च होगा Samsung Galaxy S10 5G फोन
  • साउथ कोरिया में कीमत होगी 1.5 million won ($1,332 या Rs 92,000)

Samsung अपनी डोमेस्टिक मार्केट में 5 अप्रैल को Galaxy S10 5G पेश करने वाला है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह कम्पनी का पहला डिवाइस होगा जो अगली-जनरेशन नेटवर्क क्षमता के साथ आएगा। साउथ कोरियन न्यूज़ एजेंसी Yonhap के हवाले से ख़बर सामने आई है कि इस फोन को 5 अप्रैल से सेल के लिए लाया जाएगा और इसके लिए कोई प्री-ऑर्डर प्रोग्राम नहीं चलाया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, इस फोन की कीमत 1.5 million won ($1,332 या Rs 92,000) रखी जा सकती है।

जो यूज़र्स 5 अप्रैल से 16 अप्रैल के बीच रजिस्ट्रेशन करते हैं उन्हें सैमसंग वायरलेस इयरफोंस, गैलेक्सी बड्स, और वायरलेस चार्जिंग पैकेज के साथ डिस्प्ले रेप्लासिंग पर 50% डिस्काउंट ऑफर कर रही है जो कि एक साल के लिए वैध है। रिपोर्ट के अनुसार, स्टेट-रन नेशनल रेडियो रिसर्च एजेंसी ने बताया है कि Galaxy S10 के 5G मॉडल इसका सिग्नल वेरिफिकेशन टेस्ट पास कर चुका है।

Samsung Galaxy S10 5G स्पेसिफिकेशंस

Samsung Galaxy S10 5G के हार्डवेयर की बात करें तो यह Galaxy S10+ से मिलता जुलता हार्डवेयर ही ऑफर करता है। इस फोन में 6.7 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी जाएगी जबकि Galaxy S10 Plus में 6.4 इंच का डिस्प्ले पैनल मौजूद है। यह समान इनफिनिटी-O डायनामिक AMOLED डिस्प्ले है जो HDR10+ सर्टिफिकेशन के साथ आता है और इसके टॉप राईट कॉर्नर पर पिल-शेप में दो कैमरा को जगह दी गई है। स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है जिसे 25W फ़ास्ट चार्जर के ज़रिए फ़ास्ट चार्ज किया जा सकता है। यह फोन वायरलेस और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग टेक सपोर्ट करता है।

Samsung Galaxy S10 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 मोबाइल प्लेटफार्म को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन X50 5G मॉडेम के साथ इन्टीग्रेट किया गया है। फोन में 256GB स्टोरेज दिया गया है और इसके स्टोरेज को बढ़ाने के लिए कोई अन्य विकल्प नहीं दिया गया है, इसके अलावा फोन में 8GB रैम मिल रही है। कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो Galaxy S10 5G में Galaxy S10 Plus के समान कैमरा सेटअप मौजूद है लेकिन इसके बैक पर विडियो लाइव फोकस और क्विक मेजर एप्प के लिए 3D ToF सेंसर दिया गया है।

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

और पढ़ें

Samsung Galaxy A6+ मोबाइल फोन को मिला एंड्राइड पाई का अपडेट​

Samsung Galaxy Fold एक शोर्ट विडियो में आया नज़र

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :