सैमसंग गैलेक्सी ऑन8 की कीमत में हुई कटौती, अब मिल रहा है सिर्फ Rs. 15,490 में

Updated on 01-Dec-2016
HIGHLIGHTS

इस स्मार्टफ़ोन को फ्लिपकार्ट से ख़रीदा जा सकता है.

सैमसंग गैलेक्सी ऑन8 स्मार्टफ़ोन को भारत में इस साल सितम्बर में पेश किया गया था. अब इस स्मार्टफ़ोन की कीमत में Rs. 500 की कटौती की गई है. इस स्मार्टफोन को भारत में Rs. 15,900 की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था, लेकिन अब इस स्मार्टफ़ोन को Rs. 15,400 की कीमत में ख़रीदा जा सकता है. यह स्मार्टफ़ोन फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है. इस स्मार्टफ़ोन पर फ्लिपकार्ट एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है. अपने पुराने फ़ोन को देकर यूजर्स इस फ़ोन पर एक्सचेंज ऑफर भी पा सकते हैं.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video

सैमसंग गैलेक्सी ऑन8 स्मार्टफ़ोन में मेटल बॉडी मौजूद है. इस स्मार्टफ़ोन के अन्य फीचर्स में 5.5-इंच की सुपर AMOLED फुल HD डिस्प्ले शामिल है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है. साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 1.6GHz ओक्टा कोर Exynos 7580 प्रोसेसर भी मौजूद है. कंपनी का यह फ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. साथ ही इसमें 3300mAh की बैटरी भी दी गई है.

अगर इस स्मार्टफ़ोन में मौजूद रैम पर गौर करें तो इसमें 3GB की रैम दी गई है. साथ ही इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है. स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया भी जा सकता है. अगर इसके कैमरा सेटअप के बारे में बात करें तो इस फ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है और इसमें 4G VoLTE का सपोर्ट मौजूद है. इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS, माइक्रो USB पोर्ट जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं.

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी टैब S3 साल 2017 में हो सकता है लॉन्च

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम+ अनटूटू पर आया नज़र, 8 मेगापिक्सल कैमरे से लैस

Connect On :