Samsung के स्मार्टफोन Samsung Galaxy On5 2017 को हाल ही में वाई फाई सर्टिफिकेशन मिला था. अब इस स्मार्टफोन को चाइनीज सर्टिफिकेशन वेबसाइट TENAA पर स्पॉट किया गया है.
यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमेलो पर काम करता है. यह स्मार्टफोन अभी गोल्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. इस डिवाइस में डुअल सिम, 4G-LTE, VoLTE, ब्लूटूथ 4.0, WiFi, GPS/A-GPS और माइक्रो यूएसबी पोर्ट मौजूद है.
इस स्मार्टफोन की कीमत के बारे में कंपनी की ओर से अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया है. पिछले साल लॉन्च हुए Samsung Galaxy On5 2016 में 5 इंच HD डिस्प्ले मौजूद है.
इस डिवाइस में 2GB रैम के साथ 16GB इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध थी. इस डिवाइस में 2,400 mAh बैटरी उपलब्ध थी. इस डिवाइस में 13 मेगापिक्सल डुअल कैमरा उपलब्ध है. फ्रंट कैमरा इस डिवाइस 5 मेगापिक्सल है.
इस डिवाइस में एक फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है. इस डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम, 4G-LTE, VoLTE, ब्लूटूथ 4.0, WiFi, GPS/A-GPS और माइक्रो यूएसबी पोर्ट उपलब्ध है.