सैमसंग गैलेक्सी ऑन5 (2016) स्मार्टफ़ोन Zauba पर आया नज़र

Updated on 27-Jun-2016
HIGHLIGHTS

यहाँ इस फ़ोन को SM-G5700 कॉडनाम से लिस्ट किया गया है. स्पेक्स पर नज़र डालें तो इसमें 5-इंच की डिस्प्ले मौजूद है.

मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी सैमसंग का एक नया फ़ोन भारत की इम्पोर्ट और एक्सपोर्ट वेबसाइट Zauba पर नज़र आया है. इस लिस्टिंग से इस फ़ोन के कुछ स्पेक्स भी सामने आये हैं. यहाँ इस फ़ोन को SM-G5700 कॉडनाम से लिस्ट किया गया है. स्पेक्स पर नज़र डालें तो इसमें 5-इंच की डिस्प्ले मौजूद है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video

अभी हाल ही में इस फ़ोन को GFX Benchmark पर भी लिस्ट किया था. इस लिस्टिंग के अनुसार, इस फ़ोन में एक फुल HD डिस्प्ले, ओक्टा-कोर प्रोसेसर, 3GB रैम, 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. 

गौरतलब हो कि, पिछले साल पेश हुए सैमसंग गैलेक्सी ऑन5 स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की HD डिस्प्ले, 1.3GHz क्वाड-कोर Exynos 3475 प्रोसेसर, एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम, 1.5GB की रैम, 8GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है.

यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफोन है, जो 8 मेगापिक्सल के रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस है. इसमें 2600mAh की बैटरी भी मौजूद है.

इसे भी देखें: मेटल बॉडी से लैस ये स्मार्टफ़ोन आप अब खरीद सकते हैं भारत में भी…

इसे भी देखें: Rs. 15,000 के अन्दर बेहद शानदार एंड्राइड स्मार्टफोंस (जून 2016)

सोर्स

Connect On :