सैमसंग गैलेक्सी ऑन Nxt जल्द होगा भारत में पेश

Updated on 04-Nov-2016
HIGHLIGHTS

इस स्मार्टफ़ोन में मेटल बॉडी और ओक्टा-कोर प्रोसेसर मौजूद होगा, इसे फ्लिपकार्ट से ख़रीदा जा सकता है.

सैमसंग ने अभी कुछ दिनों पहले भारत में सैमसंग गैलेक्सी ऑन8 को पेश किया था. अब कंपनी एक नए स्मार्टफ़ोन को भारत में पेश करने वाली है. इस नए स्मार्टफ़ोन का नाम सैमसंग गैलेक्सी ऑन Nxt है, और इस स्मार्टफ़ोन को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट से ख़रीदा जा सकता है.

https://twitter.com/SamsungMobileIN/status/788355077987704832

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video

कंपनी ने इससे जुड़ा एक टीज़र भी जानकारी किया है, जिसके अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी ऑन Nxt स्मार्टफ़ोन सिर्फ फ्लिपकार्ट पर ही सेल के लिए उपलब्ध होगा. इसके साथ ही इस टीज़र से पता चला है कि यह फ़ोन मेटल बॉडी के साथ पेश होगा और इसमें ओक्टा कोर प्रोसेसर भी मौजूद होगा. 

https://twitter.com/SamsungMobileIN/status/788354111381053440

वैसे इस स्मार्टफ़ोन के टीज़र वीडियो को देख कर पता चला है कि, इस स्मार्टफ़ोन का डिज़ाइन सैमसंग के दूसरे स्मार्टफ़ोन से काफी मिलता जुलता होगा. साथ ही फ़ोन में पीछे की तरफ रियर कैमरे के साथ फ़्लैश लाइट भी नज़र आ रही है. अभी तक इस डिवाइस के बारे में यही जानकारी प्राप्त हुई है.

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी टैब S3 साल 2017 में हो सकता है लॉन्च

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम+ अनटूटू पर आया नज़र, 8 मेगापिक्सल कैमरे से लैस

Connect On :