इस स्मार्टफ़ोन में मेटल बॉडी और ओक्टा-कोर प्रोसेसर मौजूद होगा, इसे फ्लिपकार्ट से ख़रीदा जा सकता है.
सैमसंग ने अभी कुछ दिनों पहले भारत में सैमसंग गैलेक्सी ऑन8 को पेश किया था. अब कंपनी एक नए स्मार्टफ़ोन को भारत में पेश करने वाली है. इस नए स्मार्टफ़ोन का नाम सैमसंग गैलेक्सी ऑन Nxt है, और इस स्मार्टफ़ोन को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट से ख़रीदा जा सकता है.
कंपनी ने इससे जुड़ा एक टीज़र भी जानकारी किया है, जिसके अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी ऑन Nxt स्मार्टफ़ोन सिर्फ फ्लिपकार्ट पर ही सेल के लिए उपलब्ध होगा. इसके साथ ही इस टीज़र से पता चला है कि यह फ़ोन मेटल बॉडी के साथ पेश होगा और इसमें ओक्टा कोर प्रोसेसर भी मौजूद होगा.
वैसे इस स्मार्टफ़ोन के टीज़र वीडियो को देख कर पता चला है कि, इस स्मार्टफ़ोन का डिज़ाइन सैमसंग के दूसरे स्मार्टफ़ोन से काफी मिलता जुलता होगा. साथ ही फ़ोन में पीछे की तरफ रियर कैमरे के साथ फ़्लैश लाइट भी नज़र आ रही है. अभी तक इस डिवाइस के बारे में यही जानकारी प्राप्त हुई है.