iPhone 8 में नहीं होगा इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर
इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर फीचर का इस्तेमाल Apple और Samsung दोनों के लिए मुश्किल होता नजर आ रहा है.शोध फर्म KGI के मुताबिक Samsung कंपनी सिर्फ Galaxy Note 9 के साथ इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर पेश करेगी. मतलब अगले साल से गैलेक्सी S सीरीज मॉडल में ये सुविधा नहीं होगी.
रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग 'Galaxy S' सीरीज मॉडल में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर के तुरंत इस्तेमाल का जोखिम नहीं उठाना चाहता. क्योंकि Apple ने भी iPhone 8 में इसे इस्तेमाल करने की योजना को ड्रॉप कर दिया. KGI का अनुमान है कि अगले साल सैमसंग फिंगरप्रिंट स्कैनर का इस्तेमाल Galaxy S9 फ्लैगशिप मॉडल में करेगा.
हालांकि KGI के रिपोर्ट में कहा गया है कि Galaxy S9 मॉडल कुछ नए एडवांस फीचर्स के साथ आएगा. जिसमें डुअल कैमरा और आइरिस पहचान जैसी सुविधा मौजूद होगी. रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि Galaxy Note 9 में फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा देने के लिए सैमसंग सिनैपटीक से ईजीस पर स्विच हो जाएगा.
जून में विवो और क्वॉलकॉम ने दिखाया कि मोबाइल वर्ल्ड में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट टेक्नोलॉजी कैसे काम करता है. कई रिपोर्ट के मुताबिक Apple ने अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर का आइडिया ड्रॉप कर दिया है. उम्मीद की जा रही है कि Galaxy Note 8 के पीछे फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा.