Samsung ने अपने Galaxy Note 8 डिवाइस के लिए April Android security patch रोल आउट करना शुरू कर दिया है। डिवाइस को हाल ही में सॉफ्टवेयर अपडेट मिला है जो Netherlands, Germany, Russia, Italy, के साथ कुछ और एरिया के लिए उपलब्ध कराया गया है। Netherlands में April security patch के लिए सॉफ्टवेयर वर्ज़न N950FXXS5DSC5 है। Samsung की तरफ से लेटेस्ट सेक्युरिटी बुलेटिन में इस बात का खुलासा है कि April 2019 Security Maintenance Release (SMR) 5 गंभीर फिक्सेस और 15 फिक्स के साथ आता है।
Sammobile की रिपोर्ट्स के मुताबिक Galaxy Note 8 के Netherlands, Germany, Russia, Italy, के यूज़र्स को यह अपडेट मिला है। यह अपडेट फेज में रोल आउट किया जा रहा है। इस एते को मैनुअली चेक करने के लिए यूज़र्स Settings > Software Update > Download में जाकर इस अपडेट को Install कर सकते हैं। वेबसाइट ने लेटेस्ट Galaxy Note 8 firmware को भी पब्लिश किया है। इसके साथ इस डिवाइस को मिले अपडेट में Emergency Mode से जुड़े फिक्स भी शामिल हैं। April 2019 Security Maintenance Release (SMR) को कमपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है।
आपको बता दें कि Google ने भी April 2019 Android Security Patch को पिछले हफ्ते ही Pixel phones के लिए रिलीज़ किया है। सैमसंग ने Galaxy Note 8 के लिए यह लेटेस्ट लाने में ज़्यादा समय नहीं लिया है। इसके साथ ही उम्मीद यह भी है कि Galaxy Note 8 के साथ ही जल्द ही कंपनी बाकी फ़ोन्स के लिए अपडेट लेकर आये। Galaxy Note 8 को सैमसंग ने 2017 में लॉन्च किया था और इससे पहले इसे Android Pie update भी मिल चुका है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
ये भी पढ़ें:
Samsung के Unbox Magic Smart TV भारत में; शुरूआती कीमत Rs 24,900
Samsung Galaxy J सीरीज को A सीरीज से किया जाएगा रिप्लेस; Samsung ने की पुष्टि