दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने पिछले साल अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy Note 20 को पेश किया था जिसकी कीमत अब कम कर दी गई है। 91मोबाइल्स की रिपोर्ट के मुताबिक, फोन के दाम में Rs 22,000 कम किए गए हैं। खास बात यह है कि फोन को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों बाज़ार से लिया जा सकता है। बता दें कि सैमसंग गैलक्सी नोट-सीरीज़ स्मार्टफनो एस-पेन सपोर्ट के लिए जाने जाते हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, Galaxy Note 20 को अब Rs 54,999 में खरीदा जा सकता है। यह नई कीमत ऑनलाइन स्टोर्स पर रहेगी यदि आप ऑफलाइन स्टोर से इस फोन को खरीदते हैं तो यह Rs 59,999 में मिलेगा। फोन को Rs 76,999 में लॉन्च किया गया था लेकिन अब इसका दाम Rs 22,000 कम किया गया है। इस कीमत में फोन का मुक़ाबला सीधे तौर पर iPhone 12 Mini से होगा।
अहम बात यह है कि कंपनी की वैबसाइट पर यह ब्रॉन्ज और ग्रीन कलर (ब्लू में नहीं) उपलब्ध है जबकि अमेज़न पर यह सिर्फ ग्रीन ह्यू कलर में ही मिल रहा है। ब्रॉन्ज कलर के लिए आपको 76,999 रुपये चुकाने होंगे। Flipkart पर ब्रॉन्ज और ग्रीन दोनों रंग आउट ऑफ स्टॉक हैं। यहां आपको बस ब्लू कलर मिलेगा जिसकी कीमत Rs 66,000 रखी गई है।
स्मार्टफोन में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलता है। काफी प्रीमियम प्राइस होने के बावजूद भी यह फोन 5G सपोर्ट नहीं करता है। फोन में 6.7 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलती है जो फुल HD+ रेजोल्यूशन ऑफर करती है। डिस्प्ले को पंच-होल डिज़ाइन दिया गया है और यह S-पेन सपोर्ट के साथ आया है। फोन भारत में एक्सिनोस 990 प्रॉसेसर के साथ आया है।
कैमरा की बात करें तो फोन में 12MP + 12MP + 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा मिल रहा है और सेल्फी के लिए फोन में 10MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Galaxy Note 20 में 4,300mAh की बैटरी मिल रही है जो 45W फास्ट चार्जिंग, 15W वायरलेस चार्जिंग और 4.5 रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करती है।