Samsung Galaxy S10 सीरीज़ बाज़ार में उतारी जा चुकी है और आगामी Galaxy Note पर ध्यान केन्द्रित किया जा रहा है। इस नए नोट डिवाइस को Samsung Galaxy Note 10 नाम दिए जाने की उम्मीद है और नई रिपोर्ट में द्वारा किया गया है कि सैमसंग इस आगामी फोन का कॉम्पैक्ट वैरिएंट भी बाज़ार में उतरेगा। साउथ कोरियन रिपोर्ट से पता चलता है कि यह पहली बार होगा जब कम्पनी Galaxy Note डिवाइस के एक से अधिक वैरिएंट लॉन्च करेगी।
Samsung Galaxy S10 के चार मॉडल्स उपलब्ध हैं इसलिए चौंकाने वाला नहीं होगा अगर कम्पनी Galaxy Note के साथ भी यही फ़ॉर्मूला अपनाए। Galaxy Note को हमेशा से प्रोडक्टिविटी उत्साहियों के लिए जाना जाता है जो बड़ी स्क्रीन के फोंस उपयोग करना पसंद करते हैं। अगर यह रिपोर्ट सही रहती है तो सैमसंग छोटे Galaxy Note के साथ नए यूज़र्स को टारगेट करेगा।
रिपोर्ट के हवाले से यह भी पता चला है कि स्मॉलर गैलेक्सी नोट चुनिंदा बाजारों में ही लॉन्च किया जाएगा। यह फोन उन यूज़र्स के लिए बेस्ट विकल्प होगा जो बड़ी डिस्प्ले फोंस के साथ कम्फ़र्टेबल नहीं हो पाते हैं और कॉम्पैक्ट फॉर्म फैक्टर प्रीफर करते हैं।
आगामी Samsung Galaxy Note 10 में 6.7 इंच की डिस्प्ले होने की संभावना है जिस तरह Samsung Galaxy S10 5G में देखा गया है। संभावना है कि स्मॉलर वैरिएंट को 6.4 इंच की डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जाएगा जिस तरह Galaxy Note 9 में देखा गया है।
यह भी ख़बरें सामने आ रही हैं कि इन दोनों फोंस के लिए अलग सप्लाई चैन से पार्ट्स लिए जा रहे हैं जिसे संकेत मिलते हैं कि ये डिवाइसेज़ भी Galaxy S10E की तरह अलग-अलग हार्डवेयर ऑफर करेंगे। कम्पनी Galaxy Note 10 का 5G वैरिएंट भी लॉन्च कर सकती है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
सेल से पहले Samsung Galaxy S10 5G की कीमत का खुलासा
Samsung Galaxy A90 की पहली झलक; जानिये आखिर कैसा है ये मोबाइल फोन