Samsung Galaxy Note 10 मोबाइल फोन को लेकर कई खबर सामने आ चुकी हैं, हालाँकि इस सैमसंग के नए फैबलेट को लेकर ज्यादा जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. लेकिन इस बात इस मोबाइल फोन की कुछ तस्वीरों को देखा जा सकता है, इस मोबाइल फोन की तस्वीरों का 3D रेंडर सामने आया है, जो इस मोबाइल फोन के डिजाईन और फीचर्स से पर्दा उठा रहा है.
हालाँकि इसके अलावा भी कई सवाल ऐसे खड़े होते हैं, जिनका जवाब इस समय नहीं मिल सकता है, लेकिन आने वाले समय में इस मोबाइल फोन के बारे में काफी कुछ सामने आने वाला है. हालाँकि इन तस्वीरों से जो कुछ सामने आया है, उसके माध्यम से इस मोबाइल फोन के बारे में काफी कुछ जानकारी मिल रही है.
इस मोबाइल फोन के कैमरा पर सबकी नजर रहने वाली है, ऐसा माना जा रहा है कि इस मोबाइल फोन में आपको एक क्वाड-कैमरा सेटअप मिलने वाला है. अगर हम Samsung Galaxy S10 5G मोबाइल फोन की बात करें तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन में भी आपको एक क्वाड-कैमरा सेटअप मिलता है. इस मोबाइल फोन में आपको एक 12MP का नार्मल फील्ड ऑफ़ व्यू सेंसर मिल रहा है, इसके अलावा इसमें आपको एक 12MP का टेलीफोटो लेंस मिल रहा है, इसके साथ ही आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन में आपको एक 16MP का वाइड-एंगल शूटर मिल रहा है. साथ ही इसमें आपको एक 3D डेप्थ कैमरा भी मिल रहा है.
हालाँकि आने वाले कुछ महीनों तक इस मोबाइल फोन के लॉन्च होने के कोई आसार नहीं नजर आ रहे हैं, हालाँकि इसके अलावा ऐसा भी माना जा रहा है कि Samsung Galaxy Note 10 मोबाइल फोन में भी आपको एक ऐसा ही क्वाड-कैमरा सेटअप मिलने वाला है. लेकिन इसमें आपको कुछ बदलाव जरुर देखने को मिलने वाले हैं.
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
ये भी पढ़ें:
Airtel Vs Vodafone Vs Reliance Jio: Rs 400 में आने वाले प्रीपेड प्लान्स
Samsung Galaxy M30 बनाम Samsung Galaxy M20 जानिये कौन सा डिवाइस ज्यादा बेहतर