Samsung अपनी M सीरीज में एक नया मोबाइल फोन जोड़ सकता है
Samsung Galaxy M40 मोबाइल फोन जल्द किया जा सकता है लॉन्च
वाई-फाई अलायन्स पर इस मोबाइल फोन के लॉन्च की जानकारी का हिंट मिला है
सैमसंग ने अपनी नई Galaxy M सीरीज को इसी साल की शुरुआत में लॉन्च किया था। इस सीरीज में कई मोबाइल फोंस को कंपनी की ओर से लॉन्च किया जा चुका है, हालाँकि अब ऐसा लग रहा है कि इस सीरीज में एक नया मोबाइल फोन भी जल्द ही जोड़ा जा सकता है।
इस नए मोबाइल फोन कोडनेम SM-M405F/DS नाम से वाई-फाई अलायन्स की वेबसाइट पर देखा गया है, इस मोबाइल फोन को लेकर ऐसा कहा जा सकता है कि यह Galaxy M40 हो सकता है। इसके अलावा यह मोबाइल फोन सैमसंग की गैलेक्सी M सीरीज को ज्वाइन करने वाला है। हालाँकि यहाँ इस वेबसाइट से फोन के बारे में ज्यादा कुछ सामने नहीं आ रहा है लेकिन इतना जरुर सामने आया है कि इस मोबाइल फोन को एंड्राइड पाई के साथ लॉन्च किया जाने वाला है।
अभी वर्तमान में सैमसंग गैलेक्सी M सीरीज में कई स्मार्टफोंस हैं, जैसे अगर हम Galaxy M10 की चर्चा करें इसके अलावा इस सीरीज में Galaxy M20 और गैलेक्सी M30 मोबाइल फोंस भी इसी सीरीज में आते हैं। इसके अलावा अगर हम सैमसंग गैलेक्सी M40 के चर्चा करें तो इसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है।
अगर हम Samsung Galaxy M30 मोबाइल फोन की चर्चा करें तो इसे 6.4-इंच की AMOLED स्क्रीन के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इसमें आपको फोटोग्राफी के लिए इसमें आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल रहा है, इसमें आपको एक 13MP+5MP+5MP का सेटअप मिल रहा है। इसके अलावा फोन में सेल्फी के लिए एक 16MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है, साथ ही फोन में आपको एक 5000mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है।