Biggest discount on 6000mAh Battery phone Samsung Galaxy M35 5G price drop Amazon
Samsung ने हाल ही में अपने एक नए स्मार्टफोन Galaxy M56 5G को भारत में लॉन्च किया था। नए स्मार्टफोन के लॉन्च होते ही इसके M-सीरीज के दूसरे डिवाइस Samsung Galaxy M35 5G की कीमत में भारी कटौती देखी गई है। यह फोन इस समय ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर डिस्काउंट के साथ काफी सस्ती कीमत पर मिल रहा है। साथ ही आपको अच्छा खासा बैंक ऑफर भी दिया जा रहा है। आइए देखते हैं सैमसंग गैलेक्सी एम35 पर चल रही पूरी डील…
सैमसंग का यह डिवाइस भारत में 19,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ था, लेकिन अभी फ्लिपकार्ट पर 43% की सीधी छूट के साथ मात्र 13,795 रुपए में खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसके अलावा बैंक ऑफर्स की बात करें तो कंपनी फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5% अनलिमिटेड कैशबैक भी ऑफर कर रही है।
यह भी पढ़ें: झिंझोड़ कर रख देगी 2 घंटे 45 मिनट की ये साउथ फिल्म, IMDb पर मिली है 8.7 रेटिंग, इस OTT पर है मौजूद
अगर आप पूरी पेमेंट एक बार में नहीं करना चाहते, तो आप EMI ऑप्शंस भी चुन सकते हैं। यहां BOBCARD के साथ 36 महीनों का EMI प्लान उपलब्ध है। EMI रेट 485 रुपए प्रतिमाह से शुरू होता है। यह ऑफर स्मार्टफोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए उपलब्ध है।
सैमसंग गैलेक्सी M35 एक दमदार मिड-रेंज स्मार्टफोन है जो कई शानदार फीचर्स के साथ आता है। इसमें 6.6 इंच की FHD+ Super AMOLED स्क्रीन है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। यह फोन Android 14 और One UI 6.1 पर चलता है, और इसमें Exynos 1380 (5nm) प्रोसेसर दिया गया है।
फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी है जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। स्टोरेज ऑप्शन में 128GB और 256GB के साथ 6GB या 8GB RAM मिलती है। साथ ही, इसमें microSD कार्ड का सपोर्ट भी है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा है, जो 50MP मेन कैमरा (OIS के साथ), 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, और 2MP मैक्रो कैमरा से लैस है। सेल्फी के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा है।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Edge बनाम OnePlus 13s: इस मई टकराएंगे दो फ्लैगशिप फोन, लॉन्च से पहले कौन किस पर भारी?