सैमसंग भारत में जल्द ही नए मिड-रेंज स्मार्टफोंस लॉन्च करने वाला है। Galaxy M और Galaxy F सीरीज के दो नए स्मार्टफोंस BIS सर्टिफिकेशन पर देखे गए हैं जिससे इनके जल्द लॉन्च होने का संकेत मिला है। ये दोनों फोंस कथित तौर पर Galaxy M34 5G और Galaxy F34 5G हैं। आइए देखें इन सैमसंग फोंस के बारे में अब तक मिली जानकारी…
BIS लिस्टिंग में Samsung Galaxy M34 5G को मॉडल नंबर SM-M346B/DS और Galaxy F34 5G को मॉडल नंबर SM-E346B/DS के साथ देखा गया है। इस सर्टिफिकेशन के मुताबिक फोंस जल्द ही भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है। हालांकि, स्मार्टफोंस के बारे में अधिक जानकारी नहीं मिली है लेकिन इन दोनों में कुछ समानताएं होने की उम्मीद की जा रही है।
ऐसा पहली बार है कि हम Samsung Galaxy M34 5G और Galaxy F34 5G के बारे में सुन रहे हैं इसलिए इनके स्पेसिफिकेशन्स को लेकर अब तक कोई डिटेल्स नहीं हैं। लेकिन माना जा रहा है कि ये दोनों फोंस Galaxy A34 5G से मिलते-जुलते स्पेक्स के साथ आएंगे जो मार्च में भारत में लॉन्च हुआ था। इस अनुमान को देखते हुए Galaxy M34 और Galaxy F34 में हम इन स्पेक्स की उम्मीद कर सकते हैं:
Galaxy A34 5G में 6.6-इंच 120Hz FHD+ डिस्प्ले, मीडियाटेक डायमेंसिटी 1080 प्रोसेसर, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज, OIS के साथ 48MP प्राइमरी + 8MP अल्ट्रावाइड एंगल + 5MP मैक्रो लेंस, 32MP सेल्फ़ी कैमरा और एंड्रॉइड 13 के साथ One UI 5 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है।
यह केवल एक अनुमान है इसलिए हमने पूरी तरह से अलग स्पेसिफिकेशन्स देखने को मिल सकते हैं।