Samsung Galaxy M32 स्मार्टफोन को आज दोपहर 12 बजे Amazon पर सेल किया जाएगा। Samsung Galaxy M32 की कीमत Rs 14,999 से शुरू होती है। स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी, 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, 64MP क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 20MP फ्रंट कैमरा मिल रहा है।
Samsung Galaxy M32 Price
Samsung Galaxy M32 को 4GB रैम और 64GB स्टोरेज व 6GB रैम आर 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। इसके 64GB वेरिएंट की कीमत Rs 14,999 और 128GB वेरिएंट की कीमत Rs 16,999 है। फोन को ब्लैक और लाइट ब्लू कलर में पेश किया गया है।
Samsung आज से ई-कॉमर्स वैबसाइट अमेज़न और सैमसंग.कॉम पर फोन की सेल शुरू कर रहा है। यह सेल 28 जून से शुरू होगी। कंपनी ICICI क्रेडिट कार्ड्स पर Rs 1250 का इंस्टेंट कैशबैक भी ऑफर कर रही है।
Samsung Galaxy M32 Specs
स्मार्टफोन में 6.4 इंच की FHD+ इन्फ़िनिटी-U AMOLED डिस्प्ले मिल रही है जिसकी रिफ्रेश रेट 90Hz है और इसका रेजोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। Samsung Galaxy M32 मीडियाटेक हीलियो G80 चिपसेट द्वारा संचालित है और इसे 6GB रैम व 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।
कैमरा की बात करें तो Samsung Galaxy M32 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एक 64MP का प्राइमरी कैमरा,8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 2MP मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेन्सर दिया गया है। फोन के फ्रंट पर 20MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है। स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी मिल रही है जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।