Samsung अपनी Galaxy M सीरीज़ के तीन स्मार्टफोंस को लॉन्च करने वाला था लेकिन फ़िलहाल कम्पनी ने दो स्मार्टफोंस Galaxy M10 और Galaxy M20 को ही लॉन्च किया है। अब Galaxy M30 के बारे में रुमर्स और अटकलें सामने आने लगी हैं जिससे डिवाइस की अनुमानित स्पेसिफिकेशंस का पता चलता है। स्मार्टफोन के बारे में पहले कई लीक्स सामने आ चुके हैं और अब इस आगामी स्मार्टफोन के बारे में US की सर्टिफिकेशन वेबसाइट FCC पर जानकारी मिली है।
MySmartPrice की रिपोर्ट के अनुसार, FCC डॉक्यूमेंट में Samsung Galaxy M30 को SM-305F मॉडल नंबर के साथ लाया जा सकता है। इस फोन में सुपर AMOLED डिस्प्ले मौजूद होगी। स्क्रीनशॉट में ऑलवेज़ ऑन डिस्प्ले के लिए सेटिंग्स देखी जा सकती है। यह डिवाइस फिंगरप्रिंट रीडर के साथ आ सकता है।
इसी बीच, IANS की रिपोर्ट से पता चला है कि Galaxy M30 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है और डिवाइस में 5000mAh की बैटरी मौजूद हो सकती है। यह फोन फरवरी के आखिर या मार्च के शुरुआती हफ्ते में लॉन्च हो सकता है। दिलचस्प बात यह है, कि नई रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि Galaxy M30 को Rs 15,000 की कीमत में लॉन्च किया जाएगा।
लीक के अनुसार, Galaxy M30 में 6.38 इंच की फुल HD डिस्प्ले दी जाएगी और इसका रेज़ोल्यूशन 2220X1080 पिक्सल होगा। यह नया फोन भी Galaxy M20 की तरह सैमसंग के ओक्टा-कोर चिपसेट एक्सिनोस 7904 द्वारा संचालित होगा और इसे 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। संभावना है कि इस स्मार्टफोन में भी M20 की तरह 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी।
कैमरा की बात की जाए तो M30 स्मार्टफोन के बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद हो सकता है जो कि 13MP (F1.9) + 5MP (F2.2 ) + 5MP (F2.2) के पेयर के साथ आएगा। सेल्फी कैमरा की बात करें तो डिवाइस के फ्रंट पर 16MP का सेंसर दिया जाएगा जिसका अपर्चर F2.0 होगा। सूत्रों की मानें तो डिवाइस को ग्रेडिएंट डिज़ाइन दिया जाएगा। इस डिवाइस को ग्रेडिएंट ब्लू और ब्लैक विकल्पों में खरीदा जा सकता है।
Samsung ने अभी Galaxy M30 के बारे में पुष्टि नहीं की है और ऐसा हो सकता है कि कम्पनी शाओमी के Redmi Note 7 और रुमर्ड डिवाइस Note 7 Pro के लॉन्च का इंतज़ार कर रही हो। हालांकि, M30 को दिसम्बर में गीकबेंच लिस्टिंग में देखा गया था। लिस्टिंग से जानकारी मिली थी कि यह स्मार्टफोन एक्सिनोस 7885 SoC और 4GB रैम के साथ आएगा।