पिछले महीने Samsung ने अपनी Galaxy M10 और Galaxy M20 स्मार्टफोंस को लॉन्च किया था और आज गैलेक्सी एम30 को लॉन्च करने का समय आ गया है। स्मार्टफोन के लॉन्च के एक दिन बाद ही शाओमी भी अपने रेड्मी नोट 7 स्मार्टफोन को लॉन्च करेगा। Samsung Galaxy M30 को आज शाम 6 बजे लॉन्च किया जागेया। अमेज़न पर डिवाइस को खरीदने के लिए अमेज़न इंडिया पर ‘Notify Me’ पेज भी लाइव है।
Samsung लेटेस्ट Galaxy M30 के लिए अलग से कोई स्पेशल इवेंट आयोजित नहीं कर रहा है और डिवाइस को गैलेक्सी एम10 और गैलेक्सी एम20 की तरह अमेज़न, यूट्यूब और अपनी वेबसाइट पर लाइव लॉन्च किया जाएगा।
लॉन्च से पहले सैमसंग ने Galaxy M30 के कई फीचर्स का खुलासा किया है, जिसमें 5,000mAh की बैटरी है जो 15W फ़ास्ट चार्जर के साथ आएगी। स्मार्टफोन में 6.38 इंच की सुपर AMOLED इनफिनिटी-U डिस्प्ले दी जाएगी और देव्विस के बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद होगा जिसमें एक अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस होगा। साउथ कोरिया की कम्पनी ने यह जानकारी ट्विटर के ज़रिए साझा की है। अन्य स्पेसिफिकेशंस के बारे में अभी खुलासा नहीं हुआ है लेकिन अमेज़न के डेडिकेटेड पेज से Samsung Galaxy M30 के डिज़ाइन के बारे में साफ़ पता चलता है।
Samsung Galaxy M30 को 6.4 इंच की डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा जिसका रेज़ोल्यूशन 1080×2220 पिक्सल होगा। स्मार्टफोन को सैमसंग के एक्सिनोस 7904 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है जो कि Galaxy M20 में भी देखा गया है। इस डिवाइस को कम्पनी 4GB LPDDR4 रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च कर सकती है।
ऑप्टिक्स की बात करें तो डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा जिसमें एक 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर होगा और इसका अपर्चर f/1.9 होगा, दूसरा 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर होगा और इसका अपर्चर f/2.2 होगा तथा तीसरा 5 मेगापिक्सल सेंसर भी f/2.2 अपर्चर के साथ आएगा। सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा जिसका अपर्चर f/2.0 होगा। उम्मीद की जा रही है कि डिवाइस को ब्लैक और ब्लू कलर के विकल्पों में लॉन्च किया जाएगा।
Samsung Galaxy M10 और गैलेक्सी एम20 की तरह गैलेक्सी एम30 को भी सबसे पहले भारत में लॉन्च किया जाएगा। कीमत की बात करें तो Samsung Galaxy M10 का 2GB राम वैरिएंट भारत में Rs 7,990 की कीमत में उपलब्ध है और Galaxy M20 का 3GB रैम वैरिएंट Rs 10,990 की कीमत में उपलब्ध है। उम्मीद की जा रही है कि लेटेस्ट Galaxy M30 को Rs 14,990 की कीमत में लॉन्च किया जाएगा।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
लॉन्च से पहले पता चले Oppo F11 Pro के ये स्पेक्स
Xiaomi Redmi Note 7 Pro मोबाइल फोन लॉन्च से पहले सभी स्पेक्स के साथ आया नजर