Samsung India ने अपनी M-सीरीज़ के तीसरे फोन के लॉन्च की घोषणा कर दी है जो कि Galaxy M30 होगा और इस स्मार्टफोन को 27 फ़रवरी को शाम 6 बजे लॉन्च किया जाएगा। अन्य M-सीरीज़ के फोंस की तरह Galaxy M30 भी अमेज़न इंडिया पर सेल किया जाएगा। इस फोन को #IM3XPOWERED हैशटैग के साथ टीज़ किया गया है और यहां 3X ट्रिपल रियर कैमरा की ओर इशारा कर रहा है। टीज़र में यह भी दिखाया गया है कि फोन इनफिनिटी-U डिस्प्ले के साथ आएगा जबकि M10 और M20 में इनफिनिटी-V डिस्प्ले दी गई थी।
https://twitter.com/SamsungMobileIN/status/1096759053336817664?ref_src=twsrc%5Etfw
टीज़र से पता चलता है कि डिवाइस एज-टू-एज डिस्प्ले के साथ आएगा और रुमर्स की मानें तो यह 6.38 इंच का सुपर AMOLED पैनल होगा जिसका रेज़ोल्यूशन 2220X1080p होगा। डिवाइस के बैक पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा जो वर्टिकल ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम के साथ जगह लेगा। M30 के बैक पर 13MP (F1.9) + 5MP (F2.2) + 5MP (F2.2) का रियर कैमरा हो सकता है और डिवाइस के फ्रंट पर 16MP का सेंसर दिया जाएगा जिसका अपर्चर f/2.0 होगा।
Galaxy M30 सैमसंग के एक्सिनोस 7904 प्रोसेसर से लैस हो सकता है और इसे 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। डिवाइस को 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ भी पेश किया जा सकता है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी जाएगी। हाल ही में Samsung Galaxy M30 को US फेडरल कम्युनिकेशंस कमीशंस (FCC) वेबसाइट पर देखा गया था। Galaxy M30 को भारत में Rs 15,000 की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।
Xiaomi भी 28 फ़रवरी को अपने Redmi Note 7 स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है और यह फोन Galaxy M30 को टक्कर देगा।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!