Samsung Galaxy M20 के बारे में अब तक काफी जानकारी इन्टरनेट पर आ चुकी है। लेकिन एक नई रिपोर्ट के ज़रिए डिवाइस के बारे में काफी सटीक जानकारी सामने आई है। डच मीडिया हाउस Mobielkopen के अनुसार उन्हें डिवाइस की स्पेक्स शीट और मेनुअल मिला जिससे पता चलता है कि डिवाइस में 6.3 इंच की LCD डिस्प्ले मौजूद है जिसका रेज़ोल्यूशन 2340 x 1080 पिक्सल है। इनफिनिटी-V दिस्पली होने की बदौलत इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है।
Galaxy M20 के इलस्ट्रेशन से पता चलता है कि डिवाइस में हेडफोन जैक, USB टाइप-C पोर्ट और बॉटम में स्पीकर के एक पेयर के साथ मुख्य ऐन्टेना भी मौजूद है। मेनुअल को देखते हुए कहा गया है कि डिवाइस डॉल्बी एटमोस सपोर्ट के साथ आता है। डिवाइस के बाएं किनारे पर SIM मौजूद है और दाएं और वोल्यूम रॉकर्स और पॉवर बटन दिया गया है।
स्मार्टफोन के फ्रंट पर एक इयरपीस मौजूद है जो स्पीकर्स का भी काम करता है। इयरपीस के बाएं ओर प्रोक्सिमिटी और लाइट सेंसर्स मौजूद हैं। बैक पर एक फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है और बैक पर डुअल कैमरा सेटअप और एक फ़्लैश भी मौजूद है। मेनुअल के मुताबिक यूज़र्स डिवाइस को फेस रेकोग्निशन के ज़रिए भी अनलॉक कर सकते हैं। फिंगरप्रिंट सेंसर को नोटिफिकेशन सेंटर कण्ट्रोल करने या ऐसे अन्य कामों के लिए भी उपयोग किया जा सकता है।
कैमरा डिपार्टमेंट पर आएं तो रियर कैमरा सेटअप में 13MP का प्राइमरी सेंसर f/1.9 अपर्चर और 1.12μm पिक्सल साइज़ के साथ होगा, तथा दुसरा 5MP का सेंसर डेप्थ सेंसर होगा। Galaxy M20 एक्सिनोस 7885 SoC के साथ आ सकता है और डिवाइस 3GB रैम तथा 32GB/64GB स्टोरेज के साथ आ सकता है। यह डिवाइस एंड्राइड 8.1 ओरियो पर आधारित होगा और 5000mAh की बैटरी के साथ आएगा। सैमसंग अपनी M-सीरीज़ को 28 जनवरी को भारत में लॉन्च कर सकता है।