Samsung Galaxy M17 5G
Samsung ने भारत के बजट 5G स्मार्टफोन बाजार में एक और बड़ा धमाका कर दिया है. कंपनी ने आज अपना नया ‘Galaxy M17 5G’ स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इसकी सबसे बड़ी खासियत ऐसी है जो इस सेगमेंट में किसी और फोन में नहीं मिलती है. इसमें 6 साल तक एंड्रॉयड OS और सिक्योरिटी अपडेट का वादा कंपनी ने किया है.
यानी यह बजट फोन सालों-साल तक नया बना रहेगा. Samsung Galaxy M16 5G के मुकाबले ये काफी अपग्रेड्स के साथ आया है. इसके अलावा, इसमें 50MP OIS कैमरा और सुपर AMOLED डिस्प्ले जैसे प्रीमियम फीचर्स भी हैं. Amazon पर कूपन ऑफर के साथ यह फोन 12,499 रुपये में मिलेगा. आइए, जानते हैं इस नए ‘वैल्यू फॉर मनी’ Samsung Galaxy M17 5G फोन के बारे में.
Samsung Galaxy M17 5G के 4GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 16,499 रुपये है. लेकिन, आपको इतने पैसे नहीं देने होंगे. Amazon पर एक कूपन ऑफर के बाद यह फोन आपको सिर्फ 12,499 रुपये में मिलेगा. यह कूपन सभी यूजर्स को दिया जा रहा है. आपको बस इसे प्रोडक्ट खरीदने वाले पेज पर टिक करना है.
यह फोन मूनलाइट सिल्वर और सैफायर ब्लैक जैसे दो रंगों में आता है. इसकी बिक्री 13 अक्टूबर से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर शुरू होगी.
इस फोन का जो फीचर इसे अपने सभी कंपटीटर्स से मीलों आगे खड़ा कर देता है, वह है इसका सॉफ्टवेयर अपडेट का वादा. सैमसंग ने वादा किया है कि इस हैंडसेट को छह साल के OS अपग्रेड और सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे. इसका मतलब है कि अगर यह फोन Android 15 के साथ आता है, तो इसे Android 21 तक का अपडेट मिलेगा. इसमें कई AI-पावर्ड टूल्स जैसे ‘Circle to Search’ का एक्सपीरियंस भी यूजर्स को मिलेगा.
Galaxy M17 5G में 6.7-इंच की बड़ी फुल-HD+ सुपर AMOLED स्क्रीन है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. परफॉर्मेंस के लिए, फोन में सैमसंग का अपना 5nm Exynos 1330 चिपसेट है.
कैमरा की बात करें तो, इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसका मेन सेंसर OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) सपोर्ट के साथ 50MP का है. OIS की मदद से आप बिना धुंधली तस्वीरें और स्थिर वीडियो ले पाएंगे. इसके साथ 5MP का अल्ट्रा-वाइड और 2MP का मैक्रो लेंस भी है. सेल्फी के लिए इसमें 13MP का कैमरा है.
फोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी है जो 25W फास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है. लेकिन, यहां एक जरूरी बात ध्यान देने वाली है – सैमसंग बॉक्स में चार्जर नहीं देगा, आपको इसे अलग से खरीदना होगा.