अभी इसी महीने इस बारे में जानकारी सामने आई है कि सैमसंग अपनी गैलेक्सी जे, गैलेक्सी ओ और गैलेक्सी सी सीरीज को मर्ज करने वाला है, इसके अलावा ऐसा भी सामने आ रहा है कि कंपनी की ओर से एक नई सीरीज यानी Galaxy M सीरीज को लॉन्च किया जा सकता है। इस सीरीज में भारतीय बाजार में मिड-रेंज और एंट्री लेवल स्मार्टफोंस को लॉन्च किया जाने वाला है।
आपको बता दें कि गीकबेंच पर इसी सीरीज के एक नए स्मार्टफोन को देखा गया है, हालाँकि आधिकारिक तौर पर इस स्मार्टफोन के बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन इस मोबाइल फोन को लेकर लिस्टिंग से यह पता चलता है कि इसमें आपको Exynos 7870 प्रोसेसर मिलने वाला है, जिसकी क्लॉक स्पीड 1.59GHz की है।
अगर हम इस मोबाइल फोन के स्कोर आदि की बात करें तो इसे सिंगल कोर में 724 और मल्टी कोर में 3637 स्कोर मिले हैं। इसके अलावा ऐसा भी सामने आ रहा है कि इस मोबाइल फोन में आपको एंड्राइड Oreo मिलने वाला है, साथ ही इसमें आपको 3GB की रैम भी मिल रही है। फोन को 16GB और 32GB वैरिएंट में लाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन ड्यूल-सिम के अलावा ब्लू और डार्क ग्रे रंगों में लॉन्च किये जा सकते हैं।
अभी हाल ही में सैमसंग की ओर से इसके सैमसंग गैलेक्सी A9 2018 मोबाइल फोन लॉन्च कर दिया गया है. इसकी सबसे बड़ी खासियत इसका चार कैमरा से लैस होना है। अगर हम सैमसंग गैलेक्सी A9 (2018) मोबाइल फोन की चर्चा करें तो इसे स्नेपड्रैगन 660 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है, यह 2.2GHz की क्लॉक स्पीड पर काम करता है। आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन में आपको एक 6.3-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ दी गई है। इसके अलावा आपको बता देते हैं कि फोन में आपको एक 3800mAh क्षमता की बैटरी दी गई है। जो फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन एंड्राइड 8.0 Oreo पर काम करता है, इसके अलावा इसमें आपको एक रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल रहा है।
अगर हम कैमरा आदि की चर्चा करें तो इस मोबाइल फोन में आपको यानी सैमसंग गैलेक्सी ए9 में आपको चार रियर कैमरा मिल रहे हैं। जिन्हें वर्टीकली प्लेस किया गया है। फोन में आपको एक 24-मेगापिक्सल का मेन कैमरा f/1.7 aperture lens के साथ मिल रहा है, एक 8-मेगापिक्सल का कैमरा f/2.4,120-degree ultra wide लेंस के साथ मिल रहा है, एक 10-मेगापिक्सल का सेंसर f/2.4 telephoto कैमरा, 2X optical zoom के साथ मिल रहा है, और एक 5-मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा f/2.2 aperture के साथ मिल रहा है। हालाँकि फोन के फ्रंट पर आपको एक 24-मेगापिक्सल का कैमरा f/2.0 aperture के साथ मिल रहा है।