जैसा कि स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने पहले ही इस बात की जानकारी दे दी थी कि वह अपने आने वाले Galaxy M smartphone series के स्मार्टफोन्स को इस महीने यानी जनवरी 2019 में लॉन्च कर सकती है, अब वह समय आ चुका है। जी हाँ, ऐसी उम्मीद है कि इसी महीने ये सीरीज़ लॉन्च हो सकती है और यह दावा अब और भी साफ़ होता नज़र आ रहा है। दरअसल इसी सीरीज़ के एक डिवाइस Galaxy M10 को मॉडल नंबर SM-M105F/DS साथ FCC approval मिल चुका है। इस बात से यह साफ़ है कि FCC certification के बाद अब डिवाइस US में लॉन्च होगा।
FCC पर लिस्टिंग के बाद यह पता चला है कि Samsung Galaxy M10 155.7 mm x 75.8 mm dimensions के साथ आ सकता है। डिस्प्ले डायगोनल साइज़ 153.2 mm, यानी 6.02 inches और overall screen size 165.5 mm, 6.5 inches के साथ यह स्मार्टफोन लैस हो सकता है। इससे यह उम्मीद लगाई जा सकती है कि डिवाइस के टॉप पर बेज़ेल दिया जा सकता है।
Nashville Chatter के मुताबिक Samsung Galaxy M10 में Exynos 7870 processor 3GB RAM के साथ हो सकता है। इसके साथ ही यूज़र्स को 16GB और 32GB इंटरनल स्टोरेज के दो ऑप्शन भी मिल सकते हैं। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि internal storage को 64GB तक micro-SD slot के ज़रिये बढ़ाया जा सकता है। फ़ोन Android Oreo version 8.1 पर रन कर सकता है जिसका खुलासा पहले भी Geekbench listing में किया जा चुका है।
कहा जा रहा है कि Galaxy M10 में Lithium-ion बैटरी EB-BA750ABN मॉडल नंबर के साथ आ सकती है। कथित तौर पर ऐसी ही बैटरी Samsung Galaxy A8s में इस्तेमाल की गयी थी। इसके साथ ही आने वाला डिवाइस 3,400 mAh बैटरी क्षमता के साथ आ सकता है। फ़ोन को Bluetooth 4.2 version का सपोर्ट भी मिल सकता है और साथ ही यह दो कलर वैरिएंट्स, Blue और Dark Grey hues में उपलब्ध कराया जा सकता है।
उम्मीद है कि Galaxy M10 में 13MP rear shooter और 5MP selfie camera दिया जा सकता है। इसके साथ ही physical fingerprint sensor भी बैक पैनल पर हो सकता है।