स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग की नई Galaxy M सीरीज़ के स्मार्टफोन्स Galaxy M10 और Galaxy M20 की बिक्री पहली बार मंगलवार को यानी 5 फरवरी को हुई। Amazon India पर रखी गयी इस सेल के सम्बन्ध में कंपनी का कहना है कि पहली सेल के नतीजे पर उम्मीद नहीं थी। इस सेल ने रिकॉर्ड बनाया है। वहीँ सैमसंग ने अभी तक सेल के आंकड़ों पर कोई खुलासा नहीं किया है। इसके साथ ही आपको बता दें कि कंपनी जल्द ही 7 फरवरी को Galaxy M10 और Galaxy M20 की अगली सेल होने जा रही है। हम ये भी कह सकते है कि सीरीज़ की पहली सेल सैमसंग के लिए मुनाफे का सौदा रही। इसके साथ ही कंपनी ने यह दावा किया गया है कि लाखों यूज़र्स ने इन दोनों डिवाइस को खरीदने के लिए अमेज़न और सैमसंग इंडिया वेबसाइट पर लॉग इन भी किया है।
इन दोनों फ़ोन्स यानी Samsung Galaxy M20, Galaxy M10 की भारत में कीमत की बात करें तो 7,990 रुपये से इनकी कीमत शुरू होती है। इस दाम में 2 जीबी रैम/ 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट आपको मिलता है और इसका 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज मॉडल 8,990 रुपये में उपलब्ध है। Samsung Galaxy M20 का 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट जहाँ 10,990 रुपये में उपलब्ध रहेगा वहीँ इसके 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,990 रुपये होगी।
ड्यूल सिम के साथ Samsung Galaxy M10 की बात करें तो यह एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित सैमसंग एक्सपीरियंस 9.5 पर चलता है। सैमसंग गैलेक्सी M10 में 6.22 इंच का एचडी+ (720×1520 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7870 प्रोसेसर का इस्तेमाल इसमें हुआ है। ग्राफिक्स के लिए माली जी71 जीपीयू इंटीग्रेटेड है। रैम और स्टोरेज पर आधारित इस फोन को 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी स्टोरेज और 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज में दिया गया है। इसमें प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल (एफ/ 1.9 अपर्चर) का है।
इसके साथ 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर एफ/ 2.2 है। सेल्फी के लिए फोन में एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। डिवाइस में 3.5 एमएम ऑडियो जैक और एफएम रेडियो भी है। डिवाइस ड्यूल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5, जीपीएस कनेक्टिविटी फीचर से लैस है। फोन में 3430 एमएएच की बैटरी दी गई है।
वहीँ बात करें Samsung Galaxy M20 की तो इसमें 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080X2340 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 के साथ फोन ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7904 प्रोसेसर और माली जी71 जीपीयू से लैस है। इस फोन के भी दो वेरिएंट हैं- 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज है। डिवाइस एंड्रॉयड 8.1 ओरियो के साथ आता है और ड्यूल रियर कैमरा सेट-अप है। बैक पैनल पर एफ/ 1.9 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है।
इसके साथ एफ/ 2.2 अपर्चर का 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा काम करेगा।सेल्फी के लिए एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ M20 में 3.5 एमएम ऑडियो जैक, एफएम रेडियो, डुअल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5, जीपीएस दिए गए हैं। इस फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।