Samsung Galaxy M10 और Galaxy M20 मोबाइल फोंस को भारत में इसी महीने लॉन्च किया जा सकता है, और ऐसा समाने आ रहा है कि इन दोनों ही फोंस की कीमत Rs 15,000 के अंदर होने वाली है।
इस महीने भारत में सैमसंग गैलेक्सी M10 और गैलेक्सी M20 मोबाइल फोंस को लॉन्च किया जा सकता है, और इन दोनों ही मोबाइल फोंस की कीमत Rs 15,000 के अंदर होने वाली है। आपको बता दें कि IANS की एक रिपोर्ट के अनुसार Samsung Galaxy M10 मोबाइल फोन की कीमत Rs 9,500 के आसपास हो सकती है। हालाँकि Galaxy M20 मोबाइल फ़ोन को Rs 15,000 के आसपास की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।
Samsung Galaxy M10 और Galaxy M20 के अनुमानित स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग की Galaxy M सीरीज के स्मार्टफोंस को कंपनी की इनफिनिटी V नौच डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा यह सैमसंग की ओर से ऐसे पहले स्मार्टफोंस होने वाले हैं, जो नौच डिस्प्ले के साथ लॉन्च किये जा सकते हैं।
ऐसा भी सामने आ रहा है कि सैमसंग की ओर से Galaxy M सीरीज में लगभग 3 मोबाइल फोंस को लॉन्च किया जा सकता है। इसका मतलब है कि इस सीरीज में आपको Samsung Galaxy M10, Samsung Galaxy M20 और Samsung Galaxy M30 मोबाइल फोंस होने वाले हैं। हालाँकि Samsung Galaxy M10 और Galaxy M20 मोबाइल फोंस को भारत में पहले ही लॉन्च किया जा सकता है।
अगर हम Samsung Galaxy M10 मोबाइल फोन की चर्चा करें तो इसे सैमसंग के अपने खुद के Exynos 7870 ओक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है, हालाँकि अगर हम M20 की चर्चा करें तो इस मोबाइल फोन में आपको 3GB रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज मिलने वाली है।
इसके साथ ही सैमसंग गैलेक्सी M10 मोबाइल फोन में आपको एक 6.13-इंच की एक डिस्प्ले मिल सकती है, हालाँकि इसमें एक 8MP का फ्रंट कैमरा LED फ़्लैश के साथ भी आपको मिल सकता है। यह फोंस FCC की लिस्टिंग में भी नजर आ चुके हैं।