Samsung India आज भारत में अपनी Samsung Galaxy M सीरीज़ स्मार्टफोंस को लॉन्च करने जा रहा है। आगामी स्मार्टफोन बीजेटी और मिड-रेंज सेगमेंट में शामिल होगा और Xiaomi, Realme, Asus, और Motorola आदि को टक्कर देगा। सैमसंग आज अमेज़न इंडिया पर शाम 6 बजे इस लॉन्च का आयोजन करेगा। इस सीरीज़ के फोंस की जानकारी काफी समय से इंटरनेट पर सामने आ रही है।
सैमसंग आज के लॉन्च इवेंट में Samsung Galaxy M10, Galaxy M20, और Galaxy M30 स्मार्टफोंस को लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी दो ट्रेडीशनल फोंस Galaxy M40, और Galaxy M50 पर काम कर रही है। कंपनी इन दो फोंस केलिए कोई लॉन्च आयोजित नहीं कर रही है लेकिन इन फोंस को सीधा अमेज़न इंडिया और सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर लिस्टिंग में शामिल किया जाएगा। यह आगामी Galaxy M सीरीज़ मौजूदा Galaxy On और J सीरीज़ के फोंस को रिप्लेस करेगी।
पिछली रिपोर्ट के अनुसार, डिवाइसेज़ को बेहतर डिज़ाइन के साथ पेश किया जाएगा। कंपनी ने पहले ही टीजर के ज़रिए ज़ाहिर किया है की ये डिवाइस इन्फ़िनिटी-V स्टाइल नौच से लैस होंगे जिन्हें वॉटर ड्रॉप नोच के नाम से जाना जाता है। कंपनी ने डिवाइसेज़ के बैक पर फिंगरप्रिंट स्कैनर को भी जगह दी है।
इस सीरीज़ के फोंस में डिवाइस के बैक पर डूअल रियर कैमरा सेटअप भी दिया जाएगा जिसमें एक प्राइमरी सेन्सर रेगुलर लेंस होगा और दूसरा वाइड लेंस सेकंडरी सेन्सर होगा। डिवाइस के फ्रंट पर सिंगल कैमरा दिया जाएगा, हालांकि कैमरा का रेजोल्यूशन अभी पता नहीं चल पाया है। Galaxy M30 के बारे में अधिक जानकारी नहीं देखी गई है जिसका मतलब है की कंपनी अपने Galaxy M10 और M20 फोंस को लॉन्च करेगी। ये डिवाइसेज़ एंडरोइड 9 पाई पर आधारित One UI पर काम नहीं करेंगे। कंपनी अगस्त के महीने में एंडरोइड पाई अपडेट को लाने की प्लानिंग कर रही है।
M10 डिवाइस के 2GB रैम और 16GB स्टोरेज वेरिएंट को Rs 7,990 की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है जबकि 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट को Rs 8,990 की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। M20 डिवाइस को 3GB रैम और 4GB रैम वेरिएंट में लॉन्च किए जाने की संभावना है जिसकी कीमत क्रमश: Rs 10,990 और Rs 12,990 रखी जा सकती है। पिछली रिपोर्ट के मुताबिक, डिवाइसेज़ अमेज़न इंडिया और सैमसंग इंडिया पर 5 पर मार्च 2019 से सेल के लिए उपलब्ध हो जाएंगे।