इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 2.2GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मौजूद है.
Samsung ने अपना स्मार्टफोन Samsung Galaxy J7 Perx लॉन्च कर दिया है. इस फोन की कीमत लगभग Rs 17,085 है. इस फोन को कई अलग अलग नामों से लॉन्च किया जा रहा है.
बूस्ट और वर्जिन पर यह फोन Galaxy J7 Perx नाम से और TracFone पर यह फोन Galaxy J7 Sky Pro नाम से लॉन्च होगा. इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच HD 720 x 1280p डिस्प्ले उपलब्ध है.
इस डिवाइस में रैम 2GB है और इंटरनल स्टोरेज 16GB है. यह डिवाइस एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर काम करती है. इस डिवाइस में 3,300 mAh बैटरी उपलब्ध है जो क्विक चार्जिंग सपोर्ट करती है. इस डिवाइस में कैमरा 8 मेगापिक्सल है.
फ्रंट कैमरा इस डिवाइस में 5 मेगापिक्सल है. इस डुअल सिम स्मार्टफोन में GPS/A-GPS, WiFi, ब्लूटूथ 4.0 और माइक्रो यूएसबी 2.0 पोर्ट उलब्ध हैं. इसके अलावा ऑडियो आउटपुट के लिए इस डिवाइस में 3.5mm जैक मौजूद है.