सैमसंग गैलेक्सी J7 (2017) का नया वेरियंट स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर के साथ आया नज़र

Updated on 15-Feb-2017
HIGHLIGHTS

यह डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 1.4GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर और 2GB रैम से लैस है.

अभी इस महीने सैमसंग गैलेक्सी J (2017) स्मार्टफ़ोन मॉडल नंबर SM-J727A के साथ GFXBench बेंचमार्किंग वेबसाइट पर नज़र आया था. अब गैलेक्सी J7 2017 का एक अन्य वरियंत मॉडल नंबर SM-J727VL के साथ GFX वेबसाइट पर नज़र आया है.

इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा… 

मॉडल नंबर SM-J727VL वाला गैलेक्सी J7 2017 वेरियंट सिर्फ अमेरिका में ही पेश हो सकता है. हालाँकि दूसरा वेरियंट इसका ग्लोबला वेरियंट हो सकता है. GFXBench की ताज़ा लिस्टिंग के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी J7 (2017) 5.5-इंच की HD डिस्प्ले से लैस होगा. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1280×720 पिक्सल है. इसमें 5 फिंगर्स जेस्चर सपोर्ट मौजूद होगा.

इसके साथ ही यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 1.4GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर और 2GB रैम से लैस होगा. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद होगी. यह साथ ही एड्रेनो 308 GPU और एंड्राइड 6.0. 1 मार्समैलो ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है. सैमसंग गैलेक्सी J7 (2017) में 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा LED फ़्लैश के साथ मौजूद होगा. साथ ही इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है.

इसे भी देखें: मोटो G5 की कीमत होगी मोटो G4 से भी कम

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी C5 प्रो 28 फ़रवरी को हो सकता है लॉन्च

Samsung Galaxy J7 अमेज़न पर 11,900 रूपये में खरीदें

Connect On :