ऐसा माना जा रहा है कि, कंपनी Galaxy J7 (2017) के चाइनीस वर्जन में डुअल कैमरा सेटअप देगी.
Samsung Galaxy J7 (2017) पिछले महीने Galaxy J3 और Galaxy J5 (2017) के साथ लॉन्च हुआ था और ऐसा लग रहा है कि सैमसंग ब्रांड Galaxy J7 (2017) के चाइनीस वर्जन में डुअल कैमरा सेटअप करने का प्लान कर रहा है. अभी इसकी कुछ इमेजेस भी ऑनलाइन लीक हो चुकी हैं जिनसे पता चल रहा हैं की नए डिवाइस में डुअल रियर कैमरा भी मौजूद है.
SlashLeaks ने एक तस्वीर लीक की है जिसे Samsung Galaxy J7 (2017) का बताया जा गया है, इस तस्वीर में इस डिवाइस के फ्रंट और बैक पैनल को देखा जा सकता है. बैक पैनल में वर्टिकली अलाइंड डुअल कैमरा सेटअप देखा जा सकता है, जो पहले सामने आये लीक से मेल खाता है. यह स्मार्टफोन मेटल बॉडी और एंटेना लाइन्स के साथ मौजूद है, इस डिवाइस में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले भी मौजूद हो सकती है.
इसका होम बटन जो साथ ही फिंगर प्रिंट सेंसर का भी काम करता है. इसमें फ्रंट फेसिंग कैमरा, इयरपीस और LED फ़्लैश के साथ उपलब्ध है, लेफ्ट साइड में वोल्युम कंट्रोल और राइट साइड में पॉवर ऑन/ऑफ़ बटन है. और सबसे इंट्रस्टिंग यह बात है कि यह सैमसंग का पहला ड्यूल कैमरा फ़ोन है.
Samsung Galaxy J7 (2017) मेटल बॉडी के साथ 5.5-इंच फुल HD (1280×1920 पिक्सेल) सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ मौजूद है यह 1.6GHz ओक्टा-कोर एक्सीनोस 7870 के साथ Mali T830 GPU से लैस है और इसमें 3GB रैम भी मौजूद है. Samsung Galaxy J7 (2017) 16GB इंटरनल मेमोरी के साथ उपलब्ध है जिसे SD मेमोरी कार्ड के द्वारा 256GB तक बढ़ाया सकता है, यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 7.0 नोगत ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और 3,600 mAh की बैटरी प्रोवाइड करता है.
Galaxy J7 2017 13MP रियर और फ्रंट कैमरा ऑफर करता है, Galaxy J5 (2017) की तरह यह सेम कनेक्टिविटी फीचर्स प्रोवाइड करता है. इसमें ड्यूल सिम स्लॉट, 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.1, GPS. जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स हैं साथ ही Galaxy J7 2017 होम बटन के साथ फिंगर प्रिंट सेंसर भी ऑफर करता है.